लाल मिर्च का भरवा अचार (lal mirch ka bharva achar recipe in hindi)

Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
kota

#stayathome अचार खट्टा, मीठा, तीखा, चटपटा हर तरह का होता है। कई लोगों को खाना खाते समय अगर अचार न मिलें तो उन्हें खाने में मजा नहीं आता। जिन लोगों को तीखा खाना पसंद है, वे लोग लाल मिर्च का अचार अपने घर में बनाकर रख सकते हैं और जब भी उनका मन करे तब वे इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

लाल मिर्च का भरवा अचार (lal mirch ka bharva achar recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#stayathome अचार खट्टा, मीठा, तीखा, चटपटा हर तरह का होता है। कई लोगों को खाना खाते समय अगर अचार न मिलें तो उन्हें खाने में मजा नहीं आता। जिन लोगों को तीखा खाना पसंद है, वे लोग लाल मिर्च का अचार अपने घर में बनाकर रख सकते हैं और जब भी उनका मन करे तब वे इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामलाल मिर्च
  2. 1 कपसरसों का तेल
  3. 2नीबू / 2 चम्मच अमचूर पाउडर
  4. 20 ग्रामकाली सरसों
  5. 20 ग्रामपीली सरसों
  6. 30 ग्राम सौंफ
  7. 20 ग्राममेथी दाना
  8. 2 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2 चुटकीहींग
  13. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक पैन में इन सभी सूखे मसालों को dry roast कर लेंगे। मसालों को लगातार चलाते हुए 2 मिनिट भून लेंगे इससे इनकी नमी दूर हो जाती है और मसालों का स्वाद भी अच्छा आता है.

  2. 2

    भुने मसाले प्लेट में निकालकर इसे थोड़ी देर ठंडा होने देंंगे जब मसाले ठंडे हो जाएं तो इन्हें दरदरा पीस लें। नमक भी साथ मे ही मिला लें जब सारे मसाले पीस लें तो उन्हें एक प्याले में निकाल लें। इसमें हल्दी पाउडर, काला नमक और हींग,नीबू का रस मिला लेंगे।

  3. 3

    अब एक पैन में सरसों का तेल डालकर इसे अच्छी तरह से गर्म कर लें। जब तेल से धुआं आने शुरू हो जाए तब गैस बंद कर दें और इसे भी ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें। जो मसाला पीस कर रखा है उसमें 2 चम्मच तेल डालकर मसाले में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।अचार का मसाला तैयार है। 

  4. 4

    मिर्च के डंठल काटकर हटा दें मिर्ची लंबाई में काटें जिससे कि ये नीचे की ओर से जुड़ी रहे इसके बीज निकालकर मिर्च को खाली कर लेंगे ताकि इसमें मसाला ऊपर तक अच्छे से भर जाए।सारी मिर्च को इसी तरीके से तैयार करके रख लेंगे।

  5. 5

    लाल मिर्च को उठाकर इसे खोलकर इसमें चम्मच से मसाला पूरी तरह से भरकर अच्छे से दबा देंगे। इसी तरह से सभी मिर्ची में मसाला भर लेंगें। मिर्च के अचार को कन्टेनर में भर लेंगे।बचे हुए मसाले को इन मिर्च पर डाल देंगे। ऊपर से तेल भी डाल देंगे।चटपटा लाल मिर्च का अचार तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
पर
kota
cooking is my life
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes