कैपेचीनो कॉफी (Cappuccino coffee recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट।
6-8 सर्विंग
  1. 1/4 कपकॉफ़ी पाउडर
  2. 1/2 कपपाउडर चीनी
  3. 1/2 कपपानी
  4. 1 लीटरदूध
  5. 2-3इलाइची या (1/2 टी स्पून इलायची पाउडर)
  6. आवश्यकता अनुसारस्वीट चॉकलेट पाउडर गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट।
  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में चीनी पाउडर, कॉफ़ी पाउडर और पानी डालकर एक हैंड बीटर या इलेक्ट्रॉनिक बीटर की सहायता से बीट/(फेंटे) करें।

  2. 2

    फेंटते फेंटते धीरे धीरे उसमें झाग (फोम)बनने लगेगा, और धीरे धीरे मिश्रण गाढ़ा होने लगेगा।

  3. 3

    मिश्रण को तब तक फेंटे जब तक उसका रंग हल्का ना हो जाए और मिश्रण गाढ़ा और क्रीमी होने लगे। (8-10मिनट) कॉफी क्रीम तैयार है, इसे हवाबंद डिब्बे में भी स्टोर करके रखा जा सकता है।

  4. 4

    इसी दौरान एक पैन में दूध और इलाइची /इलाइची पाउडर डालकर उबालने के लिए रखें।(आवश्यकता हो तो दूध में चीनी भी डालें)।आंच बंद कर दे।

  5. 5

    प्रत्येक सर्विंग के लिए--एक सर्विंग कप में पहले 2 चम्मच तैयार किया हुआ कॉफ़ी क्रीम डालें, फिर उसमें 1 कप दूध डालें और चम्मच की सहायता से मिक्स कर लें।

  6. 6

    ऊपर से सजाने के लिए एक चम्मच कॉफ़ी क्रीम और डालें, ऊपर से चॉकलेट पाउडर छिड़के और सर्व करें।(इतनी मात्रा में बनाई हुई कॉफी क्रीम से 6-8 सर्विंग की जा सकती हैं)।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes