शाही क्रीमी मलाई कोफ्ता (Shahi creamy malai kofta recipe in hindi)

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232

शाही क्रीमी मलाई कोफ्ता (Shahi creamy malai kofta recipe in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
6लोग
  1. कोफ्ता के लिए -
  2. 1 कपपनीर
  3. 2उबले मैश किया आलू
  4. 2 स्पूनबारीक़ कटी धनिया
  5. 2 स्पूनखोया /मावा
  6. 1 स्पूनबारीक़ कटी हरी मिर्च
  7. 1/2 स्पूनबारीक़ कटी अदरक
  8. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 2 स्पून किशमिश
  10. आवश्यकता अनुसारकोफ्ते तलने के लिए तेल
  11. स्वादानुसार नमक
  12. ग्रेवी के लिए सामग्री
  13. 2-3 स्पूनबटर /तेल
  14. 1तेज़पत्ता
  15. 1 इंचदालचीनी
  16. 2हरी इलाइची
  17. 3-4लौंग
  18. 1 स्पूनशाही जीरा
  19. 2बारीक़ कटी प्याज़
  20. 3बारीक़ कटी टमाटर
  21. 1/2 स्पूनअदरक
  22. 1 स्पूनलहसुन
  23. 1/2 कपकाजू
  24. 1 स्पूनकटी हरी मिर्च
  25. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  26. 11/2 स्पूनधनिया पाउडर
  27. 1/4 स्पूनहल्दी पाउडर
  28. 3/4 स्पूनजीरा पाउडर
  29. 1/4 कपक्रीम
  30. 1 स्पूनकसूरी मेथी
  31. 1/2 स्पूनशुगर
  32. स्वादानुसार नमक
  33. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ता गार्निश करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में पनीर, उबले आलू, मावा, धनिया पत्ता, 2स्पून कटी काजू, हरी मिर्च, अदरक, कॉर्न फ्लौर और नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करें !

  2. 2

    अब मिश्रण से 6 बराबर आकार के गोले बना कर हाथों से फैला कर बिच में कटी काजू, किसमिस भर कर गोल आकार बना लें, सभी इसी तरह तैयार कर लें !

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म कर कोफ्ता डाल कर हल्का सुनहरा होने तक फ्राई कर लें !उसके बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें !

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में बटर /तेल डाल कर जीरा, तेज़पत्ता, खड़े मसाले, प्याज़ डाल कर भूनें, उसके बाद इसमें कटी अदरक लहसुन डाल कर भून लें !

  5. 5

    अब इसमें सूखे मसाले धनिया, लाल मिर्च, हल्दी, जीरा पाउडर डाल कर 1मिनिट भून कर इसमें कटी टमाटर,नमक, काजू डाल कर 3मिनिट भून कर पानी डाल दें, और इसे ढक कर सॉफ्ट होने तक पका लें !

  6. 6

    अब इसे एक प्लेट में निकाल लें जब ये ठंडा हो जाये तब हम इसे मिक्सर जार में डाल कर पीस लें, और एक छन्नी में पेस्ट को छान लें !

  7. 7

    अब एक /कढ़ाई में छाने हुए पेस्ट डाल कर इसमें क्रीम, और कसूरी मेथी 1/2स्पून शुगर और जरूरत के अनुसार पानी डाल कर 4-5मिनिट तक ग्रेवी को अच्छे से पकाये !

  8. 8

    उसके बाद इसे एक बाउल में निकाल कर कोफ्ते डाल काट ऊपर से क्रीम डाल कर धनिये पत्ते से सजा लें !और पराठे या चावल के साथ एन्जॉय करें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes