क्रस्ड मटर विथ पनीर बटर

Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
Sangli

सर्दियों मे मटर का मजा सबसे ज्यादा लिया जाता है।और आज मैंने इसे पनीर के साथ बनाया है।जो और भी स्वादिस्ट बनाता है इसे।
#विंटर
#बुक

क्रस्ड मटर विथ पनीर बटर

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

सर्दियों मे मटर का मजा सबसे ज्यादा लिया जाता है।और आज मैंने इसे पनीर के साथ बनाया है।जो और भी स्वादिस्ट बनाता है इसे।
#विंटर
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 servings
  1. 2कप मटर
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टी स्पून जीरा
  6. 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  7. 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  8. 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  9. 100 ग्राम पनीर
  10. 1 टेबल स्पून बटर
  11. 3-4 लहसुन कली
  12. 1/2"अदरक का टुकड़ा
  13. 2टेबल स्पून तेल
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 6-7काजू सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन मे 1 टी स्पून तेल डालें।और इसमें मटर डाले।फिर 5 से 7 मिनट भुने।और साथ मे प्याज़ भी भुने।फिर ठंडा कर इसे दरदरा पीस ले।

  2. 2

    अब इसी पैन मे तेल डालें।फिर इसमें लहसुन और अदरक और प्याज़ तल ले।और ठंडा कर पीस ले।साथ ही टमाटर को भून लें।और इसे भी अलग पीस ले।

  3. 3

    अब पैन में थोड़ा तेल डालें। अब इसमें जीरा और हरी मिर्च डाले।फिर इसमें पीसा हुआ प्याज़ का मसाला डाले।जब यह थोड़ा भून जाये तो इसमें नमक,और मसाले डाले।पर हल्दी थोड़ी कम डाले।ताकि मटर का कलर न बदले।अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालें।फिर इसमें पीसा हुआ मटर मिलाये।और फिर पानी डाल कर उबाल आने दे।

  4. 4

    अब दूसरे पैन मे बटर डाले।फिर इसमें पनीर को मनचाहे आकार मे कट कर सुनहरा तल ले।और सब्जी मे डाले।

  5. 5

    तैयार है स्वादिस्ट क्रसड मटर विद पनीर बटर इसे काजू के साथ साजाये

  6. 6

    इसे चावल और रोटी के साथ सर्व करे।और सर्दियों का मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Shukla
Anjali Shukla @cook_19341395
पर
Sangli
I love cooking n eating
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes