देसी स्वादिष्ट धनिया पंजीरी

Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548

देसी स्वादिष्ट धनिया पंजीरी

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20,25 mins
2,3 सर्विंग
  1. 1,1/2 कप साबुत धनियां
  2. 1कप पाउडर चीनी
  3. 1/2कप मखाने
  4. 1/4कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  5. 1/4कप देशी घी
  6. 10-12काजू
  7. 10-12बादाम
  8. 1टेबल स्पून चिरौंजी
  9. 1टेबल स्पून किशमिश

कुकिंग निर्देश

20,25 mins
  1. 1

    सबसे पहले धनिया की मिक्सर में पीस लें।अब मखाने को काट कर चार टुकड़े कर लीजिये।साथ ही काजू और बादाम छोटे छोटे काट लीजिये।

  2. 2

    अब एक कढा़ई में घी डाल कर इसमें मखाने के टुकड़े डाल कर लगातार चलाते हुए भून लीजिए।अब इन्हें बर्तन में निकाल लीजिए।
    कढा़ई में कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर मध्यम आंच पर भून लीजिए हल्का सा भून जाने पर इसे प्याले में निकाल लीजिए।

  3. 3

    इसी तरह काजू ओर बादाम, किशमिश को भी कढा़ई में डाल कर 1 मिनिट के लिए भून लीजिए।काजू बादाम,के भून जाने पर इन्हें भी प्याले में

  4. 4

    कढ़ाई में घी डालिये और बारीक पीसे धनिये को अच्छी सुगन्ध आने तक भून लिजिये। धनिया भून जाने पर इसे प्याले में निकाल लीजिए। धनिया भूनने में लगभग 2,3 मिनिट का समय लग जाता है।
    भूने धनिया को बड़े बर्तन में निकाल लीजिए।

  5. 5

    इसमें चीनी, भूना नारियल, भूने काजू-बादाम, चिरौंजी,और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।मखाने को भी इस मिश्रण में डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  6. 6

    धनिया पंजीरी बनकर तैयार है इसे प्लेट में निकाल लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548
पर

कमैंट्स

Similar Recipes