इंस्टेंट मिक्स वेज अचार (बिना तेल वाला)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#विंटर पोस्ट 5
#बुक पोस्ट 19

इंस्टेंट मिक्स वेज अचार (बिना तेल वाला)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#विंटर पोस्ट 5
#बुक पोस्ट 19

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट बनने का समय  10-12 मेंबर्स के लिए
  1. 2गाजर
  2. 1/2मूली बड़ी / 1 छोटी मूली
  3. 5-6बड़ी हरी मिर्ची कम तीखी वाली
  4. 1 छोटा टुकड़ाअदरक
  5. 5-6बड़े रस वाले नींबू
  6. 6-7नींबू का रस निकला हुआ
  7. 4-5 छोटी चम्मचराई दाल (पिली सरसो दाल)
  8. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  9. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  10. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचकाला नमक पाउडर
  13. 3 छोटी चम्मच / स्वादनुसारसाधा नमक
  14. 1 छोटी चम्मचकद्दूकस किया हुआ गुड़
  15. 1/4 छोटी चम्मचदरदरी पिसी काली मिर्ची
  16. 2 चुटकी / स्वादनुसारहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर, मूली, हरी मिर्ची, नींबू, अदरक को धोकर साफ किचन टॉवल से पोछकर छील ले और पतले और लंबे या आपके मनचाहे आकर मे काट ले गाजर के अंदर के पीले हिस्से को कम से कम लीजिये काटते समय और सभी मसाले को एक साथ एक जगह रख लीजिये

  2. 2

    सौंफ और अजवाइन को थोड़ी 2 मिनट गैस पर सेक लीजिये और ठंडा करके मिक्सी जार मे दरदरा सा पीस लीजिये और छोटे बाउल मे निकाल ले

  3. 3

    फिर एक बड़ा सा बाउल लीजिये उसमे सभी कटी हुई सब्जियाँ डाले और उपर से सभी मसाला सामग्री डाले नींबू रस और गुड़ को छोड़कर

  4. 4

    और अच्छी तरह से मिला लीजिये चम्मच से या हाथ से

  5. 5

    नींबू के रस मे गुड़ डाले और अच्छी तरह मिला लीजिये

  6. 6

    फिर नींबू के रस को आप बाउल मे सब तरफ फैलाते हुए डाले और फिर अच्छी तरह से मिलाये चम्मच से

  7. 7

    अब हमारा इंस्टेंट खट्टा मीठा स्पाइसी 😋😋 चटपटा मिक्स वेज अचार बनकर तयार है आप इसे तुरंत भी खा सकते है या जब दिल करें खा सकते है इसे जार मे भर कर फ्रीज़ मे रखकर 12-15 दिन तक खा सकते है आराम से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes