लहसुनी मेथी (Lahsuni methi recipe in hindi)

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 गड्डी मेथी
  2. 15-20लहसुन की कली
  3. 1/2 कप मूंगफली के दाने
  4. 5-6हरी मिर्च
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मेंथी साफ कर के काट ले और आछि तरह से धोकर डालें ।अब तवा गरम कर के उस पर3-4चम्मच तेल डाल कर धुली हुई मेंथी डालें और मध्यम आच पर दस मिनट तक पकने रख दे ।

  2. 2

    अब नमक और हल्दी पाउडर डाल कर मिला ले ।सिम गैस पर दस मिनट तक रख दे ।

  3. 3

    अब मिकसर के बर्तन में सीके हुऐ मूँगफली के दाने हरी मिर्च पीस लें ।लहसुन को बारीक काट ले और तडके के पेन में तेल गरम कर के मूँगफली और हरी मिर्च की पेस्ट डालें ।जब हल्का लाल रंग का होने पर लहसुन डालें 2मिनट तक पकाए और तवे पर जो मेंथी है उस पे ये तडका डाल दे।अब गैस बंद कर ले ।आपकी लेहेसुनी मेंथी तयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes