शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाजू (भीगा हुआ)
  2. 1टमाटर बारीक कटा
  3. 1-2प्याज बारीक कटा
  4. 3-4लहसुन कलियां या ज्यादा
  5. 1-2हरी मिर्च
  6. 2लाल साबुत मिर्च
  7. 1 कपनारियल पाउडर
  8. 3-4साबुत काली मिर्च
  9. 3-4लौंग
  10. 1 चम्मचधनिया साबुत
  11. 2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 4-5 चम्मचसरसों तेल
  17. 4-5 चम्मचइमली का पानी
  18. 1शिमला मिर्च चोकोर टुकड़े में कटे
  19. 2 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी(सजाने के लिए)
  20. 6-8कटे काजू सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खड़े मसाले को ३-४ मिनट खुशबू आने तक मीडियम फ्लेम पर भूनें निकाल लें।

  2. 2

    इसके बाद नारियल पाउडर को ४-५ मिनट मीडियम फ्लेम पर भूनें। निकाल कर प्लेट में रखें और नार्मल होने दें। पैन में तेल डालकर प्याज, लहसुन को ३-४ भून लें।

  3. 3

    नार्मल होने पर नारियल पाउडर, खड़े मसाले, प्याज, लहसुन का पेस्ट बना लें अब पैन में तेल डालकर जीरा डालकर चटकाएं।

  4. 4

    टमाटर, हल्दी डालकर मुलायम होने तक ढक कर पकाएं अब शिमला मिर्च डालकर ढक कर पकाएं।

  5. 5

    अब पेस्ट डालकर मिलाएं नमक, मिर्च पाउडर, आवश्यकता अनुसार पानी डालकर मिलाएं ४-५ मिनट तक कम आंच पर ढक कर पकाएं।

  6. 6

    अब इसमें काजू,गरम मसाला डालकर मिलाएं।

  7. 7

    ढक कर थिक होने तक पकाएं।कटे काजू, धनिया पत्ती से सजाए और परांठे, नॉन के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes