माँगनेम (चना दाल खीर)

Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप चना दाल
  2. 1/2 कप साबूदाना
  3. 1 कपगुड़ /चीनी
  4. 1 कप नारियल का दूध
  5. 5-10काजू, बादाम
  6. 4-5केसर धागा
  7. 5-10किशमिश

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चना दाल को धो कर 4 घंटे के लिए पानी में भिगो दे.अब पानी निकाल ले और दाल को प्रेशर कुकर में डाल दे. इसके साथ 1-1/2 कप पानी डाले और 3 सिटी आने तक पका ले. प्रेशर अपने आप निकलने दे.साबूदाना को धो कर 20 मिनट के लिए भिगो दे.

  2. 2

    एक छोटी कढ़ाई में धीमी आंच पर घी गरम करें। इसमें काजू,बादाम, किसमिश डाले और ससुनहर होने तक पका ले. अलग से रख दे. अब एक कढ़ाई में पकी हुई दाल, नारियल का दूध, साबूदाना, गुड़/चीनी डाले, मिलाए और 20 मिनट के लिए पकने दे. साबूदाना के अच्छी तरह पक जाने के बाद,इसमें केसर भी डालदे.

  3. 3

    गाढ़ा होने पर गैस बंद करदे, और गरम -गरम परोसे. मंगानेम रेसिपी को गोअन मूल्याचो रॉस और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Mehra Singh
Neha Mehra Singh @cook_17834899
पर
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes