गोवन कॉलीफ्लॉवर कालडोलिन

Anjali Shrivastava
Anjali Shrivastava @cook_17308728
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट्स
5 सर्विंग
  1. 8-9फूलगोभी के टुकड़े
  2. 1प्याज़ मध्यम साइज का बारीक़ कटा हुआ
  3. 1मध्यम टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  4. 1/2 कटोरी ताज़ा नारियल किसा हुआ
  5. 1/2"दालचीनी
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चम्मचसबूत धनिआ
  8. 4-5लवंग
  9. 3 चम्मचसूखा कच्चा चावल
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 4-5लहसुन की कली
  12. 1"अदरक
  13. तेल जररत के हिसाब से
  14. 2सुखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

25 मिनट्स
  1. 1

    गोभी को कुनकुने पानी में थोड़ा सा नमक डालकर धो लें

  2. 2

    नारियल धनिआ, जीरा, अदरक, लहसुन, चावल, लवंग, दालचीनी, हल्दी डालकर फाइन पेस्ट बना लें,

  3. 3

    पेस्ट को 1कप पानी मिलाकर छन्नी से छान लें, ये गाढ़ा घोल तैयार होगा, इसी में 1कप पानी और मिलाकर दुबारा छाने ये पतला घोल तैयार होगा,

  4. 4

    3चम्मच तेल में पहले प्याज़ सुनहरा भुने फिर इसमें टमाटर मिलाये, जब टमाटर भून जाये तो गोभी के टुकड़े डाले और धीमी आंच पर 6-7 मिनट्स तक भुने, नारियल का पतला घोल मिलाकर ढंक कर गोभी के पकने तक पकाएंगे फिर इसमें नारियल का गाढ़ा घोल मिलाकर 3-4 मिनट्स तक पकाएंगे, इसमें 2 सूखी लाल मिर्च तोड़कर मिला दें जब गोभी में नारियल पेस्ट लपेट लें और चारो ओर से तेल छोड़ने लगे तो सब्जी तैयार है, एक नये स्वाद की गोभी की रेसिपी जरूर पसंद आएगी,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Shrivastava
Anjali Shrivastava @cook_17308728
पर

कमैंट्स

Similar Recipes