पाॅकेट पराठा (Pocket paratha recipe in Hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 2उबले हुये आलू
  3. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 छोटा चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  5. 1 बड़ा चम्मच हरी धनिया महीन कटी हुई
  6. चुटकी हींग
  7. चुटकी कसूरी मेथी पिसी हुई
  8. 3/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में आटा,नमक, आधा चम्मच तेल ले कर मिक्स कर के डो तैयार कर लेते है ।

  2. 2

    एक बाउल में उबले हुये आलुओं को कद्दूकस करके उसमें हरी मिर्च, हरी धनिया, हींग,अदरक, गर्म मसाला व नमक डालकर मिक्स कर लेते है उसके बाद उसके छोटे छोटे गोले बना लेते है ।

  3. 3

    अब आटे की एक लोई ले कर चकले में गोल गोल बेल लेते हैं उसके ऊपर आलू को ऐसे फैलाए कि एक 1इंच किनारे छोड़ दे ।पहले एक तरफ़ से मोड़े फिर ऐसे ही आटे की परत को तीनों तरफ से मोड दे चौकोर आकार में ।

  4. 4

    तवा गर्म करके चौकोरपराठे को डाल कर दोनों तरफ़ से गुलाबी गुलाबी सेंक लेते हैं ।

  5. 5

    पराठे को खट्टी या मीठी चटनी के साथ गर्मा गर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
पर

कमैंट्स

Similar Recipes