हरे मटर के समोसे (Hare matar ke samose recipe in Hindi)

Sonali Jain
Sonali Jain @sonali1487
Indore
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
15 समोसे
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपतेल (मोयन के लिए)
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. स्टफिंग के लिए
  5. 2 कपमटर (उबले हुए)
  6. 1आलू (उबला हुआ)
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 इंच अदरक
  9. 5-7करी पत्ता
  10. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2 चम्मचअमचूर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में तेल ओर नमक मिलाकर हाथोंसे अच्छे से मले।ओर गुनगुने पानी से नरम आटा गूथ ले।ओर ढककर रखें।

  2. 2

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें ओर उसमें जीरा डालकर करी पत्ता,हरी मिर्च,अदरक डालकर चलाए।ओर उसमें मटर ओर आलू डाले।

  3. 3

    फिर इसमें सभी मसाले डालकर थोड़ा मेश कर ले।प्लेट में निकालकर हरा धनिया मिला ले।

  4. 4

    अब आटे को थोड़ा तेल लगाकर इक्सार कर ले।ओर एक लोए तोड़कर 1/2"मोटी रोटी बेल ले।ओर बीच में से चाकू से काट ले।

  5. 5

    अब एक हिस्से पर किनारे पर थोड़ा पानी लगाकर मोड़ते हुए कोन बना ले।

  6. 6

    कोन को उंगलियों के बीच में रखते हुए स्टफिंग भर दे ओर फिर किनारों पर पानी लगाकर चिपका दे।

  7. 7

    इसी तरह सारे समोसे बनाकर तेयार कर ले।

  8. 8

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें ओर समोसे को मीडियम फ्लेम पर सुनहरा होने तक तल लें।

  9. 9

    गरमा गरम समोसे हरी चटनी ओर चाय के साथ खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonali Jain
Sonali Jain @sonali1487
पर
Indore
l love cooking 😍 n passionate about it 🤩... specially baking cakes 🎂...cooking is drug for me❣️
और पढ़ें

Similar Recipes