शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपसूजी
  2. 2 tbspमूंगफली
  3. 1प्याज़
  4. 1टमाटर
  5. 1/4 चम्मच राई
  6. 1/4 चम्मच धुली उड़द दाल
  7. 1/4 चम्मच चना दाल
  8. 7/8करी पत्ता
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1/4 कपमटर उबली
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी को 1 tsp तेल डालकर महक आने तक भून ले और अलग बर्तन मे निकाल ले. उसी कढ़ाई मे दोबारा 1/2 tsp तेल डालें और मूंगफली भून कर निकाल ले

  2. 2

    फिर से कढ़ाई 1tsp तेल डालें राई, करीपत्ता, urad, चना दाल, हरमिर्च डालकर भुने. प्याज़ पकाएं, टमाटर डालकर गलने तक पकाएं. मटर, नमक मिलाएंगे. सुणजी डालें और सूजी से दोगुना पानी उबाल कर डालें. ज़ब उपमा की कोसिसटेन्सी हलवा जैसा हो जाये तो गैस बंद करके मूंगफली मिलाएंगे. गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anita Uttam Patel
Anita Uttam Patel @cook_9465276
पर

Similar Recipes