मिक्स वेज जाफरानी तवा बिरयानी

Rachana Chandarana Javani
Rachana Chandarana Javani @cook_17814307

#2020 (मेरी इस साल की सबसे प्रिय डिश)
#बिरयानी

मिक्स वेज जाफरानी तवा बिरयानी

#2020 (मेरी इस साल की सबसे प्रिय डिश)
#बिरयानी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-५०मिनिट
४लोगो के लिए
  1. चावल के लिए:-
  2. 1 कटोरी बिरयानी चावल
  3. 1स्तरफुल
  4. 4-5लौंग
  5. 1 टुकड़ातज
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारपानी
  8. तड़के के लिए:-
  9. 1 चमचतेल
  10. 2 चमचघी
  11. 1/2 चम्मच जीरा
  12. 1/2 छोटी चम्मचसौंफ
  13. 1 चमचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  14. 1 चमचबारीक कटा हुआ प्याज
  15. 1 चमचबारीक कटा हुआ लहसुन
  16. 1 चमचबारीक कटा हुआ अदरक
  17. 1 कटोरी बारीक कटा हुआ लाल टमाटर (पानी निकाल कर)
  18. ग्रेवी के लिए:-
  19. 2टमाटर कटे हुए
  20. 2प्याज कटी हुई
  21. 4लहसुन की कलियां
  22. 2हरी मिर्च
  23. 1 टुकड़ाअदरक
  24. मसाले:-
  25. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  26. 1/2 चमच सफेद मिर्च पाउडर
  27. 1 चमचगरम मसाला
  28. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  29. 1/2 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर
  30. 1/4 चमचहल्दी पउडर
  31. स्वादानुसारनमक
  32. सब्जियां:- छोटी कट के उबाल कर
  33. 1/2 कटोरी मटर
  34. 1/2 कटोरी फूलगोभी
  35. 1/2 कटोरी गाजर
  36. 2 चमचकेसर का पानी
  37. 1/4 छोटी चमच गुलाब जल
  38. 1/4 छोटी चम्मच केवड़ा पानी (जरूरी नहीं)
  39. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हुआ धनिया और पुदीने के पत्ते सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

४०-५०मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को दो तीन बार धो कर फिर पानी में आधे घंटे तक बिगोके रखे

  2. 2

    एक बर्तन में पानी में सारी सब्जियां डाल कर उबाल के रखे।

  3. 3

    एक मिक्सर में टमाटर, प्याज,लहसुन,अदरक,मिर्च की अच्छी पीसकर ग्रेवी करले।

  4. 4

    अब चावल भीग चुके है तो सारे खड़े मसाले डालके नमक स्वादानुसार डालके ८०%तक चावल को पकाकर चरनी में डालकर सारा पानी निकाल कर रखे।

  5. 5

    एक कड़ाई में तेल और घी डाल कर तड़के की सारी चीजे डालके अच्छे से मिक्स करके उसमे प्याज वाली जो ग्रेवी बनाई है वो डालके सारे मसाले मिला कर दो तीन मिनिट तक पकाएं । तेल साइड से छोेट दे तबतक

  6. 6

    अब ग्रेवी में उबले हुए सब्जियां डाल कर टोस्ट करे और एक मिनिट तक ढक कर रख दे।

  7. 7

    अब उबले हुई सब्जियों में सारी ग्रेवी और मसाले अच्छे से मिक्स हो गए है अब आप उसमे खड़े मसाले डालके जो चावल उबले है वो डालके उसके उपर केवड़ा पानी, गुलब्जाल और केसर का पानी डालकर बिना मिक्स किए ढक कर दो मिनिट तक पकाएं। अब गैस बंद करके भाप में फिर दो मिनिट तक रखे। परोसने के साथ ही टोस्ट करके मिलाए।

  8. 8

    अब हमारी बिरयानी बिल्कुल तैयार है ।उसे मसाला दही के साथ गरम गरम परोसें बिरयानी क उपर धनिया और पुदीने के पत्ते से सजाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachana Chandarana Javani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes