भरवां लाल मिर्च अचार (Bharwan Lal mirch achar recipe in Hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#March2
लाल मिर्च का अचार सर्दियों में ज्यादातर घरों में बनाया जाता है यह बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी बनता है यह साल भर तक हम अपने घर में स्टोर करके रख सकते हैं।मसालेदार कटिंग लाल मिर्च अचार, स्टफ़िंग लाल मिर्च अचार कई तरह से लाल मिर्च का अचार बनाकर तैयार किया जाता है।

भरवां लाल मिर्च अचार (Bharwan Lal mirch achar recipe in Hindi)

#March2
लाल मिर्च का अचार सर्दियों में ज्यादातर घरों में बनाया जाता है यह बहुत ही स्वादिष्ट और टेस्टी बनता है यह साल भर तक हम अपने घर में स्टोर करके रख सकते हैं।मसालेदार कटिंग लाल मिर्च अचार, स्टफ़िंग लाल मिर्च अचार कई तरह से लाल मिर्च का अचार बनाकर तैयार किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
10 सर्विंग
  1. 250 ग्रामलाल मिर्च ताजी
  2. 1 कपसरसों का तेल
  3. 1 चम्मचहींग
  4. 2 चम्मचसौंफ
  5. 1राई
  6. 6 बड़े चम्मचमेथी दाना पाउडर
  7. 6बडे चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 कपसिरका
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले लाल मिर्च को धोकर धूप में एक-दो घंटे के लिए सूखा लेंगे उसके बाद डंठल से कटकर के अंदर की बीजों को चम्मच की सहायता से निकाल देंगे।

  2. 2

    सबसे पहले सरसों के तेल को गर्म कर लें और फिर इसे बॉउल में भर कर किनारे रख दें. - अब एक बड़े कटोरे में हींग, राई पाउडर, मेथी पाउडर, सौंफ, नमक, अमचूर और हल्‍दी को अच्छी तरह मिला लें बाद में मसाले में 2 चम्‍मच ठंडा हो चुका सरसों का तेल मिला दे. सिरका की मात्रा को भी मसाले में मिला लेंगे ।

  3. 3

    लाल मिर्च में चम्मच से मसाले को स्टफ करेंगे और डंठल को मसाला स्टंफिग मिर्च में भरते हुए सभी लाल मिर्च तैयार करेंगे। प्यार स्टफ़िंग मसाला मिर्च को किसी कांच के कंटेनर में धीरे-धीरे रख देंगे और उसके ऊपर से सरसों के तेल को बचा हुआ कंटेनर भर देंगे, 1 हफ्ते तक इस लाल मिर्च के कंटेनर को धूप में रखेंगे और उसके बाद भरवा लाल मिर्च तैयार हो जाएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes