पेड़ा (Peda recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राममावा
  2. 300 ग्रामबूरा
  3. 4इलाइची पाउडर
  4. आवश्यकता अनुसारकाजू बादाम
  5. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई में घी गरम करें उसमें मावा डालकर मावे को अच्छी तरह से भुनेंगे ।

  2. 2

    मावा को लगातार कलछी की मदद से चलाते रहे ताकि वो नीचे से जले ना। मावे को तब तक भुने जब तक उसका रंग भूरा न हो जाए।

  3. 3

    पेड़े बनाने के लिए मावा भुनकर तैयार है। अब मावा ठंडा होने दें। मावा के ठंडा होने पर उसमे इलायची के कुछ दाने छील कर डाल दे और मावे में मिक्स कर दे।

  4. 4

    अब मावा में बुरा मिलाकर मिक्स करे।अब थोड़े से मिश्रण को हाथ में ले और दोनों हाथो की हथेली की मदद से मिश्रण को पेड़े का आकार दे।

  5. 5

    स्वादिष्ट और लाजवाब पेड़े बनकर तैयार है। इन्हे डब्बे में भर ले और अपनी मर्ज़ी के अनुसार इसका सेवन करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स

Similar Recipes