बेड़मी पूरी (Bedmi puri recipe in Hindi)

Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274

#goldenapron2 #बुक
#वीक14
#उत्तर_प्रदेश

बेड़मी पूरी (Bedmi puri recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#goldenapron2 #बुक
#वीक14
#उत्तर_प्रदेश

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपआटा
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 कपसूजी
  4. 1/2 चम्मचअजवायन
  5. 3-4 चम्मचतेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. भरावन के लिए:-
  10. 1 कपधुली हुई उड़द दाल
  11. 2 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचमिर्च पाउडर
  14. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च (कूटी हुई)
  15. 1 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  17. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  18. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मैदा,आटा, सूजी, नमक, कसूरी मेथी, अजवायन और तेल डालकर अच्छे से मिला लें ।

  2. 2

    अब इस मिलाए हुए आटे में आवश्यकतानुसार पानी डालें और कड़ा डो तैयार कर लें।

  3. 3

    और इसे ढककर 20-25 मिनट तक छोड़ दें ।

  4. 4

    उड़द दाल को अच्छे से धोकर किसी साफ कपड़े या तौलिये से अच्छी तरह से पोंछ लें ।

  5. 5

    अब इसे किसी पैन में डालकर मध्यम आँच पर सेंक लें और मिक्सी में दरदरा पीस लें ।

  6. 6

    दरदरे पीसे हुए दाल को बाउल में निकाल लें और फिर इसमें सारे मसाले, नमक और एक कप पानी थोडा- थोड़ा कर डालें और मिलाए फिर इसे ढककर 15-20 मिनट केलिए छोड़ दें।

  7. 7

    अब आटा के डो को अच्छी तरह से मिला लें और इसकी लोइयाँ तैयार कर लें।

  8. 8

    फिर दाल वाले मिश्रण की छोटी-छोटी बाॅल्स बना लें।

  9. 9

    अब इन लोइयों में दाल वाली बाॅल्स भरें और मोटी-मोटी पूरियाँ बेल लें ।

  10. 10

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें फिर इन पूरियों को मध्यम आँच पर सुनहरा होने तक तलें और इसे निकाल लें ।

  11. 11

    बेड़मी पूरी बनकर तैयार है इसे आलू की सब्जी या किसी चटनी के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
पर
Follow my page on Facebook⬇️Neelima's Garden of Food
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes