शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम चने की भाजी
  2. 4-5टमाटर
  3. 6-7हरीमिर्च
  4. 2टुकडा़ अदरक
  5. 8-9कली लहसुन
  6. हल्दी थोड़ी
  7. 3-4 चम्मचबेसन
  8. थोड़ीहींग
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 2 -3 चम्मचतेल या घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले धोकर कुकर में रखे और थोड़ा पानी डाले।

  2. 2

    अब उसमें टमाटर और हरी मिर्च भी रखे और 4-5सीटी लें।

  3. 3

    अब थोड़ा ठंडा कर टमाटर हरी मिर्च अदरक को पीस लें।

  4. 4

    अब भाजी को भी पीस लें।

  5. 5

    अब एक हाडी़ में तेल या घी डाले और गरम कर जीरा हींग डाले।और बरीक लहसुन

  6. 6

    अब टमाटर अदरक हरी मिर्च का पेस्ट डाले और भूने

  7. 7

    अब बेसन हल्दी नमक डाले और भूने। अब भाजी को डाले और पकाएं।

  8. 8

    अब तैयार भाजी में घी डाले और सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes