चने का साग (यूपी स्टाइल में)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामचना साग
  2. 3टमाटर की प्युरी
  3. 8लहसुन की कलियां
  4. 6हरी मिर्च
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  7. 1/2 कटोरीबेसन
  8. 1/2 टी स्पूनहींग
  9. 2 टेबल स्पूनसरसो ऑयल
  10. 1 टुकड़ाअदरक कद्दूकस किया
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1 टेबल स्पूनदेशी घी
  13. 1 टी स्पूनपंच फोरम

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    साग के मोटे डंठल को हटा दे और 3 से 4 बार अच्छे से धुले, अब उसे बारीक काट लें, सभी सामग्री को निकाल ले, लहसुन को छील लें अब लहसुन,हरी मिर्च को बारीक काट लें, अदरक को कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    टमाटर को काट कर मिक्सर जार में डाले और उसका पेस्ट बनाएं, गैस ऑन करे और पैन रखे अब 2 कप पानी डालकर कटे हुए साग को डाले ढककर उसे अच्छे से उबाल ले।

  3. 3

    साग उबल जाए तब उसे स्ट्रेनर में निकाले और उसे उबाले हुए पानी को बाउल में रखे, बाद में साग बनाने में इसे यूज करेंगे।

  4. 4

    अब गैस पर पैन रखे और बेसन को डालकर अच्छे से भुन ले बेसन भून जाय अच्छी खुशबू आने लगे और उसका कलर चेंज हो जाय तब उसे प्लेट में निकाल ले अब उसी पैन में तेल डाले गर्म हो जाय तब पंच फोरम डाले लहसुन भी डाल दे और भुने ।

  5. 5

    लहसुन थोड़ा भून जाय तब हरी मिर्च अदरक और हींग डाल दे और उसे हल्का भून लें, अब टमाटर का पेस्ट डाले साथ ही हल्दी और नमक डाल कर अच्छे से भुने।

  6. 6

    थोड़ा भूनने के बाद अब बेसन डाल दें और 1 टेबल स्पून पानी डालकर सभी को अच्छे से भुने।

  7. 7

    अब साग को डाल दे मिक्स करे और सभी को 2 मिनट ढक कर पकाए, और साग उबालने पर जो पानी बचा था उसे डाल दे और ढक कर 5 से 7 मिनट पकाए।

  8. 8

    अब चेक करे साग अच्छे से पक जाय और पानी सुख जाय तब गैस बंद करे, रेडी है स्वादिष्ट यूपी स्टाइल चना साग।

  9. 9

    सार्विंग बाउल में निकाले बीच में देशी घी डाले और सर्व करे चपाती, चावल के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes