दाल बड़ी मसालेदार

karuna singh
karuna singh @cook_13366457
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 50 ग्राम मूंग की दाल की बड़ी
  2. 2-आलू
  3. 2- प्याज
  4. 6-7कली लहसुन
  5. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  6. 1/2 चम्मचपिसी हल्दी
  7. 1 चम्मचपिसी धनिया
  8. 1 चम्मच गरम मसाला
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पिसी
  10. 2तेजपत्ता
  11. 2हरी मिर्च
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. आवश्यकता अनुसारतेल
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में तेल डालकर के मूंग की सूखी मंगोड़ी को गोल्डन फ्राई कर लेंगे

  2. 2

    प्याज, लहसुन, अदरक,हरी मिर्च और अदरक का बारीक पेस्ट बनाकर उसमें हल्दी धनिया और लाल पिसी मिर्च मिलाएंगे और तेल में तेजपत्ता और जीरा डालकर के पूरा मसाला भुन लेंगे, मसाला हमारा अच्छे से तैयार हो गया है अब इसमें छोटे-छोटे आलू काटकर मिला देंगे और जो मंगोड़ी तल के रखी थी वह भी मिला देंगे पानी डालकर के नमक मिला देंगे और ढक्कन बंद कर देंगे

  3. 3

    आलू और मंगोड़ी दोनों पक चुकी है, पिसा हुआ गरम मसाला मिला देंगे, एक प्लेट में निकाल कर के ऊपर से हरा धनिया डालकर के चावल और रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
karuna singh
karuna singh @cook_13366457
पर

कमैंट्स

Similar Recipes