चना मसाला स्टफ्ड पीटा पॉकेटस

Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @Panky_1234
Vietnam

#2020
पीटा ब्रैड ऐरेबीक ब्रैड है , ब्रैड को चना मसाला से स्टफ कर बनाया गया है।

चना मसाला स्टफ्ड पीटा पॉकेटस

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#2020
पीटा ब्रैड ऐरेबीक ब्रैड है , ब्रैड को चना मसाला से स्टफ कर बनाया गया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
6लोगों के लिए
  1. पीटा ब्रैड बनाने की सामग्री:-
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपमैदा
  4. 1 1/2 छोटा चम्मचईस्ट
  5. 1 कपगुनगुना पानी
  6. 1 बडा चम्मचऑलिव ऑयल
  7. 1/2 छोटा चम्मचशहद/चीनी
  8. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  9. चना मसाला बनाने की सामग्री:-
  10. 1 कपसफेद चने
  11. 2टमाटर बारीक कटे हुए मध्यम आकार के
  12. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  13. 1 छोटा चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  14. 1 छोटा चम्मचज़ीरा
  15. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  18. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 3 बड़े चम्मचतेल
  20. 2 छोटे चम्मचचना मसाला
  21. नमक स्वाद अनुसार
  22. 2तेज पत्ता
  23. 2लौंग
  24. 1बड़ी इलायची
  25. 1/2" दाल चीनी एक टुकड़ा
  26. स्टफ करने के लिए सामग्री:-
  27. 1प्याज गोलाई में कटे हुए
  28. 1टमाटर गोलाई में कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    पीटा ब्रैड बनाने की विधि :-

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, मैदा, नमक,ईस्ट,शहद/चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  3. 3

    थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूथ लें।

  4. 4

    थोड़ा तेल डालिए और फिर से आटा गूंथे।

  5. 5

    एक बर्तन में तैयार आटे को ढक कर गर्म जगह पर रख दें जब तक आटा फूलकर दुगना नहीं हो जाता।(1 -1.5 घण्टा)

  6. 6

    आटे के दुगना होने पर बर्तन से निकाल कर एक बार फिर गूंथे।

  7. 7

    आटे को बराबर भागों में बाँट लें ।

  8. 8

    प्रत्येक भाग को 6"गोलाई में और 1/4" मोटी रोटी के रूप में बेल लें।

  9. 9

    तैयार बेली हुई रोटियों को मलमल के कपड़े से 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  10. 10

    ओवन को 250*सी पर 10 मिनट के लिए गर्म करें।

  11. 11

    10 मिनट बाद तैयार रोटियों को ट्रे में रख कर 7-10 मिनट के लिए बेक करें या जब तक रोटियां फूल ना जाए।

  12. 12

    हल्का भूरा करने के लिए फूली रोटियों को 1-2 मिनट के लिए ब्रॉईल(ओवन की दोनो रोड़ ऑन करके डायरेक्ट हीट) करें ।

  13. 13

    इस तरह सभी ब्रैड तैयार कर लें।

  14. 14

    चना मसाला बनाने की विधि:-

  15. 15

    सफेद चने को अच्छी तरह धोकर रात भर भिगो दें।

  16. 16

    सफेद चने को कुकर में 2 कप पानी डालकर 4-5 सीटियां बजने तक पकाएं।

  17. 17

    चने पक जाने पर चने को छान कर पानी अलग कर दें।

  18. 18

    पानी को बाद में इस्तेमाल करनें के लिए एक तरफ रख दें।

  19. 19

    एक कड़ाई में मध्यम आँच पर तेल गर्म करें।

  20. 20

    तेल गर्म होने पर उस में तेजपत्ता, लौंग, बड़ी इलायची, दालचीनी डालकर 1मिनट के लिए पकाएँ।

  21. 21

    जी़रा डालें और कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक पकाएं।

  22. 22

    अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 1 मिनट के लिए भूनें ।

  23. 23

    कटा हुआ टमाटर, नमक डालकर मध्यम आंच पर तब तक पकाएँ जब तक मसाले से तेल अलग ना हो जाए।

  24. 24

    हल्दी, लाल मिर्च, धनियांँ पाउडर और चना मसाला डाल कर अच्छी तरह मिलाकर 1मिनट के लिए पकाएं।

  25. 25

    उबले हुए चने,1कप पानी डालकर(उबले हुए चने में से छाना हुआ)अच्छी तरह मिलाएं।

  26. 26

    ग्रेवी को गाढा होने तक पकने दें।

  27. 27

    गर्म मसाला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

  28. 28

    पीटा ब्रैड स्टफ करने की विधी:-

  29. 29

    पीटा ब्रैड को 2भागों मे काटिए और तवे पर गर्म करें।

  30. 30

    एक भाग में कटी हुई प्याज और टमाटर रखें, चना मसाला भरिये और तुरंत परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Sharma
Ruchi Sharma @Panky_1234
पर
Vietnam

कमैंट्स

Similar Recipes