कच्चे आम का लच्छे वाला खट्टा मीठा आचार

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#AC
गर्मियां शुरू होते ही जब मार्केट में आम मिलने लगते है तो मैं कच्चे आम का ये लच्छे वाला खट्टा मीठा अचार जरूर बनाती हूं , ये मेरे घर में सभी को बहुत ज्यादा पसंद है इसे मैने गुड़ के साथ बनाया है। मुझे भी ये अचार बहुत पसंद है पर मुझे डाइबिटीज है इस लिए मैं थोड़ा सा ही खा पाती हूं। इसके साथ खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है और गुड़ के साथ ये हेल्दी भी रहता है।

कच्चे आम का लच्छे वाला खट्टा मीठा आचार

#AC
गर्मियां शुरू होते ही जब मार्केट में आम मिलने लगते है तो मैं कच्चे आम का ये लच्छे वाला खट्टा मीठा अचार जरूर बनाती हूं , ये मेरे घर में सभी को बहुत ज्यादा पसंद है इसे मैने गुड़ के साथ बनाया है। मुझे भी ये अचार बहुत पसंद है पर मुझे डाइबिटीज है इस लिए मैं थोड़ा सा ही खा पाती हूं। इसके साथ खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है और गुड़ के साथ ये हेल्दी भी रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
6 से 7 लोग
  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 1 कपगुड़ छोटे टुकड़े में थोड़ा हुआ
  3. 6-8लहसुन की कलियां
  4. 4लाल मिर्च खड़ी
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1 टी स्पूनसौंफ
  7. 1 टेबल स्पूनतेल
  8. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचनमक
  11. 1 टी स्पूनकश्मीरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    आम को अच्छे से धुले अब इसे छील लें, छील कर इसे कद्दूकस करें इसकी गुठली को हटा दे। सभी सामग्री को निकाल ले। गुड़ को छोटे छोटे टुकड़े में तोड़ ले, लहसुन को छिल लें।

  2. 2

    गैस ऑन करे अब पैन रखे उसमे ऑयल डाल दें गर्म हो जाय तब लहसुन, लाल मिर्च को तोड़ कर डाल दें। अब जीरा और सौंफ डाले लहसुन को थोड़ा भुने अब कद्दूकस किए हुए आम को डाले सभी को अच्छे से चलाए।

  3. 3

    अब इसमें गुड़ को डाल दे। सारे मसाले, नमक भी डाल दे और इसे 5 से 7 मिनट धीमी आंच पर पकाए।

  4. 4

    गुड़ मेल्ट हो जाय और ये गाढ़ा हो जाए तब गैस बंद करें। तैयार है स्वादिष्ट कच्चे आम का लच्छे वाला खट्टा मीठा अचार। इसे साफ कांच के जार में स्टोर करे और फ्रिज में रखे। इस अचार का आनंद ले। ये आपके खाने का स्वाद बढ़ा देगी।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes