आलू इन कर्नाटक स्टाइल

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow

#goldenapron2
#कर्नाटक
#वीक15
#मम्मी

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 4उबले आलू
  2. 2 टेबल स्पूनखड़ी धनिया
  3. 5खड़ी लाल मिर्च
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 2 टेबल स्पूनइमली पल्प
  6. 1 चुटकीलाल मिर्च
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1 टी स्पूनचीनी (ऐच्छिक)
  9. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  10. 2करी पत्ता
  11. 2 टेबल स्पूनहरी धनिया
  12. 2 टेबल स्पूनऑयल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छीलकर काट लें।

  2. 2

    अब एक पैन में धनिया,मिर्च,जीरा को भूनते हैं।उसमें इमली का पल्प भी डालकर 2 मिनट के लिए उबाल आने देते हैं।

  3. 3

    अब इस सामग्री को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें।

  4. 4

    अब पैन में तेल गरम करके उसमें आलू डालकर भूनते हैं।नमक,हल्दी,लाल मिर्च,चीनी डालते हैं।

  5. 5

    धनिया और करी पत्ता को भी महीन काट कर डाल देते हैं।फिर पिसे हुए मसाले(धनिया,इमली) को डालकर आलू को अच्छे से मिक्स करते हैं।

  6. 6

    अब आपका चटपटा आलू कर्नाटक शैली में तैयार है।इसे पूरी,परांठा के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes