अक्‍की रोटी (Akki roti recipe in hindi)

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru

अक्‍की रोटी (Akki roti recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 min
4 सर्विंग
  1. 1 कप (160 ग्राम)चावल का आटा-
  2. 1/2 कपपत्ता गोभी-
  3. 1/2 कपफूल गोभी-
  4. 1/2 कपशिमला मिर्च-
  5. 1/2 कपगाजर-
  6. 1-2 बड़ी चम्मचघी-
  7. 2हरी मिर्च-
  8. 1/2 इंचअदरक-
  9. 2 से 3 बड़ी चम्मचहरा धनिया-
  10. 1 छोटी चम्मचनमक-

कुकिंग निर्देश

20 min
  1. 1

    अक्‍की रोटी बनाने के लिए एक बर्तन में 1 कप चावल का आटा, ½ कप गाजर, ½ कप फूल गोभी, ½ कप पत्ता गोभी, ½ कप शिमला मिर्च,2 हरी मिर्च, ½ इंच अदरक, 1 छोटी चम्मच नमक और 2-3 बड़ी चम्मच हरा धनिया डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए.अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए हल्का सख्त आटा गूंथ लीजिए। आटा गुंथ जाने पर इसे ढ़क कर 15 मिनट सैट होने के लिए रख दीजिए.इतना आटा गूंथने में हमने ½ कप पानी लिया था जिसमें से 1 चम्मच पानी बच गया है.

  2. 2

    आटे की एक लोई लेकर उसे हल्का मोटा बेल कर तवे पर डाल दीजिए. अब रोटी पर छोटे-छोटे छेद कर के रोटी पर घी लगा दीजिए. घी लगा कर रोटी को पलट दीजिए और दूसरी ओर भी घी लगा कर गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए. गोल्डन ब्राउन हो जाने पर रोटी को तवे से हटा कर बाकि रोटी भी इसी तरीके से सेक लीजिए। एक रोटी को सिकने में 5-6 मिनट का समय लग जाता है.

  3. 3

    अक्‍की रोटी बन कर तैयार है आप इसे घर पर नाशते में या बच्चो को टीफिन में दे सकते है यह बहुत ही स्वादिष्ट और हैल्दी है.आप इसे हरी चटनी के साथ या अचार के साथ सर्व कर सकते है बच्चें या बड़ों सभी को ये रेसिपी बहुत ही पसंद आएगी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स

Similar Recipes