कर्नाटक स्टाइल अक्की रोटी

Cooking is My Passion
Cooking is My Passion @cooking_passion
Delhi

#goldenapron2
#वीक15
#कर्नाटक
#मम्मी
#जनवरी2
#बुक

अक्की रोटी मेरी मम्मी बहुत बनाती थी क्योंकि हम बच्चे सब्जियां खाने में बहुत परेशान करते थे तो वह ज्यादातर अक्की रोटी में खूब सारी सब्जियां डालकर बनाती थी जिसे हम पोस्टिक खाना खा सके।
आज भी अक्की रोटी मुझे मेरी मम्मी की याद दिला देती है, जब भी खाती हूं या बनाती हूं तो मुझे उनकी याद आ ही जाती है।

कर्नाटक स्टाइल अक्की रोटी

#goldenapron2
#वीक15
#कर्नाटक
#मम्मी
#जनवरी2
#बुक

अक्की रोटी मेरी मम्मी बहुत बनाती थी क्योंकि हम बच्चे सब्जियां खाने में बहुत परेशान करते थे तो वह ज्यादातर अक्की रोटी में खूब सारी सब्जियां डालकर बनाती थी जिसे हम पोस्टिक खाना खा सके।
आज भी अक्की रोटी मुझे मेरी मम्मी की याद दिला देती है, जब भी खाती हूं या बनाती हूं तो मुझे उनकी याद आ ही जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई गाजर
  3. 1बड़ा चम्मच बारीक पत्ता गोभी
  4. 1बड़ा चम्मच शिमला मिर्च बारीक की हुई
  5. 1अदरक का टुकड़ा कद्दूकस
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 4 चम्मचतेल या आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल के आटे में नमक,हरी मिर्च, अदरक,सभी सब्जियां डालकर मिला लें।

  2. 2

    दो चम्मच तेल भी डालें और मिलाएं।

  3. 3

    आवश्यकतानुसार पानी डालकर आटा गूंथ लें।

  4. 4

    तवे पर तेल लगा कर इस आटे का पेड़ा लेकर हाथ से दबा दबा कर तवे के ऊपर रोटी बना ले।

  5. 5

    तेल की सहायता से दोनों तरफ से सेक ले, बीच में कुछ छेद भी बना दें जिससे तेल अंदर तक जाकर अच्छे से अक्की रोटी सिक जाए।

  6. 6

    चटनी के साथ गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Cooking is My Passion
Cooking is My Passion @cooking_passion
पर
Delhi
I love cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes