पाव भाजी (pav bhaji recipe in hindi)

Deepti Jalani
Deepti Jalani @cook_17616470

#मम्मी

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. भाजी
  2. 2 कपआलू (सब काटे हूूये)
  3. 1/2 कपगर्म घी
  4. 1 कपगर्म पानी
  5. 1 कपपत्ता गोभी
  6. 3 कपचीनी
  7. 1 कपलौकी
  8. 1 कपपानी
  9. 1 कपमटर
  10. 10केसर के धागे
  11. 1 कपगाजर
  12. मासाले के लिए
  13. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  14. 4 कपघी तलने के लिए
  15. 1 कपप्याज़
  16. 2 कपटमाटर
  17. 1 कपकीसा हुआ मावा
  18. 4हरी मिर्च
  19. 2 टी स्पूनपिश्ता कतरन
  20. 2 इंच अदरक
  21. 10 लहसुन की कलिया
  22. 1 छोटा चम्मच नमक
  23. 1 छोटा चम्मच गर्म मसाला
  24. 1 छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला
  25. 2 छोटे चम्मच नींबू रस
  26. 4 टेबल स्पून तेल
  27. 1 कपमक्खन
  28. 1 पैक पाव ब्रेड

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सब्ज़ियो मे नमक दाल के कूकर मे दाल के 5::: 6सीटी ले अब दूसरी तरफ़ कढाई मे तेल डाले ओर बारीक काटी हुई लह्सून डाले अब हरि मिर्च ओर अदरक डाले पक जए तब प्याज़ डाले फिर टमाटर डाल दे 10 मिनट पकाए जब सारी चीजे पक जए तब उसमे उपर लिखे सारे मसाले डाले ओर पकी हुई भाजी को मेश करके कढाई मे डालकर अच्छे से मिलाए।ओर 10 मिनट ओर पकने दे ।अब उसमे मक्खन डाले ओर नींबू का रस डाले ।भाजी तेयार है ।तवे को गर्म करे पाव को बीच से काटे मक्खन लगाये ओर करारी सेके ।खाए ओर खिलाए

  2. 2

    ##शक्कर पारे के लिये ###3 कप मेदे मे 1/2कप घी गर्म करके डाले ओर अच्छे से मिक्स करेफिर उसमे कीसा हुआ मावा मिलाए ।अब उसमे 1/2 कप पानी डाले ओर ओर मेदा गुंथे ।अब इसे 10 मिनट के लिये रखे 10 मिनट बाद मेदे को मठर कर एक बडी रोटी बेले थोडी मोटी ओर रेक्तेंग्ल आकार मे काटे ओर फिर घी मे डीप फ्रय करे ।ठंडे होने पर चाशनी डाल के हिलाए जेसे जेसे चाशनी ठंडी होएगी वसे इस्पे पर्त जम जायेगी ।अब केसर के धागे भिगो के शक्कर पारो पे डाले ओर पिश्ता से सजाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Jalani
Deepti Jalani @cook_17616470
पर

कमैंट्स

Karan Tripathi (Food Fanatic)
Karan Tripathi (Food Fanatic) @karanfoodfanatic
Nice recipe! Aap humare #Grand challenge me bhi zaroor part lein :) 1 recipe har 8 themes me dalne se aapko Certificate zaroor milega!

Similar Recipes