मूली मिर्च का अचार

Veg home Recipes
Veg home Recipes @cook_19504340

#मम्मी
#चटक
मुझे मेरी मम्मी के हाथ का ये अचार बहुत पसंद है

मूली मिर्च का अचार

#मम्मी
#चटक
मुझे मेरी मम्मी के हाथ का ये अचार बहुत पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पीस मूली
  2. 4-5हरी मिर्च स्वादानुसार कम या ज़्यादा कर ले
  3. नमक स्वादानुसार
  4. तेल (आवश्यकता अनुसार)
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर रंग के लिए
  7. 1/2 चम्मचपीली सरसों
  8. 1/2 चम्मचराई
  9. 1/2 चम्मचमोटी सौंफ
  10. थोड़ी सी हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूली को धो ले और छिलका हटाकर लम्बे टुकड़ों में काट ले

  2. 2

    मूली के टुकड़ों में एक चम्मच नमक मिलाकर १ घंटे के लिए रख दे

  3. 3

    १ घंटे बाद मूली को छन्नी में डाल कर पानी अलग कर दे

  4. 4

    एक कड़ाही में राई,सरसों और सौंफ को हल्का भून कर दरदरा कर ले

  5. 5

    कड़ाही में ४ चम्मच तेल गरम कर के हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और हींग डाल दे फिर मूली, मिर्च और दरदरा मसाला डाल कर मिक्स कर ले

  6. 6

    स्वादानुसार नमक डाले नमक डालते समय ध्यान दे की मूली को नमक लगा के रखा था

  7. 7

    एक चम्मच सफ़ेद सिरका डाल कर मिक्स कर ले

  8. 8

    ठंडा कर के सूखे साफ़ जार में कर ले और २ दिन के लिए धूप में रख ले ।मूली का चटक और स्वादिस्ट अचार तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veg home Recipes
Veg home Recipes @cook_19504340
पर

Similar Recipes