मूली और मिर्च का अचार (mooli aur mirch ka achar reicpe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_26389917

ये अचार बहुत जल्दी से तैयार हो जाता है । #winter2फटाफट बनने वाला मूली और मिर्च का अचार
इसको धूप में सुखाने की भी आवश्यकता नहीं होती ।

मूली और मिर्च का अचार (mooli aur mirch ka achar reicpe in Hindi)

ये अचार बहुत जल्दी से तैयार हो जाता है । #winter2फटाफट बनने वाला मूली और मिर्च का अचार
इसको धूप में सुखाने की भी आवश्यकता नहीं होती ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
2, 4 लोगों की
  1. 1 किलो मूली
  2. 2 बड़े चम्मचसौंफ पिसी
  3. 2 चम्मचधनिया पिसा
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. स्वाद अनुसारलाल मिर्च,नमक
  6. 1 चम्मचसरसों या राई के दाने
  7. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  8. 1 चम्मच सिरका
  9. 8, 10 हरी मिर्च लम्बी कटी
  10. 1 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हमें मूली को अच्छे से धोना है। फिर उन्हें छीलना है। और गोलाकार में टुकड़े काट लें । और हरी मिर्चे भी कट कर ले हरी मिर्च मोटी वाली या पतली वाली कोई भी ले सकते है।

  2. 2

    अबअब हम जितने हमने मसाले लिए हैं उनको सभी को मिक्स कर लेंगे एक बड़े बॉल में । और अब हम ने जो हमने मूली और मिर्च काट कर रखी हुई है उनको उसी मसाले में सबको मिला देंगे । इस बात का ध्यान कि सौफ, राई सरसों धनिया सब दरदरा पिसा हो । सरसो को आप साबूत भी डाल सकते है।

  3. 3

    अब हमे ये सब समाग्री एक कॉच के बॉउल में कर लेना है। और सभी अच्छे मिक्स कर लो इसी में सरसो का तेल भी मिला लें । फिर इसे क्लीन रैप से कवर कर दें। और उसमे छोटे छोटे कुछ छेद कर के 5 मिनट के लिये माइक्रोवेव में पका ले। अब इसे निकालें और थोड़ा सा ठंडा होने दे। और अब इसमें सिरका डाल दें और । 10,15 मिनट में अचार तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_26389917
पर

Similar Recipes