ब्रेड पकोड़ा चटक

Alpna varshney
Alpna varshney @cook_20284742

#26

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10ब्रेड
  2. 4आलू उबले हुए
  3. 1 कपबेसन
  4. 1/2 चम्मच अजवाइन
  5. 1 पिंच हींग
  6. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  7. 2हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1 चम्मचसूखा हरा धनिया
  9. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. 2 चम्मचहरा धनिया
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. 2 चम्मचसॉस टमाटर
  14. 1 चम्मचचिली सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड के चारों तरफ से कौने काट दे और उसके बाद आलू को फोड़ कर हींग लाल मिर्च हरी मिर्च धनिया गरम मसाला चाट मसाला हरा धनिया टमाटर सॉस चिली सॉस और नमक मिलाकर तैयार कर ले पीठी को।

  2. 2

    उसके बाद एक कटोरी में पानी ले और ब्रेड को उस पानी में डुबोकर दबाकर बेड से पानी निकाल दे फिर हाथ मैं ब्रेड लेकर उस पर पीटी रखें और उसको धीरे-धीरे कचोरी की तरह बंद कर दें

  3. 3

    उसके बाद एक कटोरी में बेसन घोल ले उसमें अजमाइन डालें घोल ज्यादा पतला‌ नहीं होना चाहिए फिर उसमें नमक मिला ले।

  4. 4

    पहले गैस पर कढ़ाई गर्म होने के लिए रख दें और तेल डाल दें जब तेल गरम हो जाए तो पकड़ो को बेसन मेडिप करके कढ़ाई में डालते जाएं और जब सीक जाएं तो उतार ले प्लेट में और गरमागरम परोसें। इसको चटनी या चाय से भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alpna varshney
Alpna varshney @cook_20284742
पर

कमैंट्स

Similar Recipes