फलाहारी मसाला चिप्स (Falahari masala chips recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#spicy
#grand
आप सभी फास्ट में चिप्स तो खाते ही हैं,तो आज कुछ नये टेस्ट के चिप्स बनायेंगे हैं,जो आसानी से आप घर पर बना सकते हों मैंने फलाहारी मसाला चिप्स को बिल्कुल स्पाईसी बनाया हैं।

फलाहारी मसाला चिप्स (Falahari masala chips recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#spicy
#grand
आप सभी फास्ट में चिप्स तो खाते ही हैं,तो आज कुछ नये टेस्ट के चिप्स बनायेंगे हैं,जो आसानी से आप घर पर बना सकते हों मैंने फलाहारी मसाला चिप्स को बिल्कुल स्पाईसी बनाया हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०मिनट
२लोगों के लिए।
  1. 2बड़े आलू
  2. 100 ग्राममूंगफली
  3. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  4. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटा चम्मचकुटी हुई लाल मिर्च
  6. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बड़े आलू छिलकर धो लेंगे, फिर इन्हें लम्बें-लम्बें कद्दूकस करेंगे।

  2. 2

    ये देखिए मैंने कद्दूकस किया हैं और इन्हें १०मिनट पानी में भिगोकर रख देंगे, जिससे ये और अच्छे बनेंगे।

  3. 3

    अब पानी को गर्म कर खौलाएं, फिर चिप्स डालकर २मिनट मीडियम गैस पर हल्का सा पकाएं।

  4. 4

    देखिए चिप्स उबल गये, अब इसे छलनी में निथार लेंगे, देखिए कितने अच्छे उबलें हैं।

  5. 5

    अब इसे काॅटन के कपड़े पर फुल नाईट मैंने सुखा लिया हैं।

  6. 6

    ये चिप्स सूखे हुए हैं,और बादाम, मसालें तैयार हैं।

  7. 7

    अब कढ़ाई में रिफाइंड गरम कर मूंगफली को कम गैस पर ३से ४मिनट सेकेंगे, जिससे ये अच्छी तरह सिक जाएं, देखिए हमारी मूंगफली सिक कर तैयार हैं गई हैं।

  8. 8

    अब चिप्स को कढ़ाई को तेल में चलेंगे, फिर मूंगफली व चिप्स को थाली में निकाल लेंगे,

  9. 9

    अब इसमें नमक,काली मिर्च, लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  10. 10

    ये लीजिए हमारी चटपटी फलाहारी मसाला नमकीन तैयार हैं, इसे १०से १५दिन का स्टाक बनाकर भी रख सकते हैं,जब मन चाहे चाय के साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes