मसाला ब्रेड उत्तपम (Masala bread uttapam recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#Spicy
#Grand
आज मैंने बिल्कुल नये टेस्ट में हेल्दी व टेस्टी उत्तपम बनाया हैं,इसकी रेसिपी आप लोगों को बहुत ही पसंद आएगी।

मसाला ब्रेड उत्तपम (Masala bread uttapam recipe in Hindi)

#Spicy
#Grand
आज मैंने बिल्कुल नये टेस्ट में हेल्दी व टेस्टी उत्तपम बनाया हैं,इसकी रेसिपी आप लोगों को बहुत ही पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२लोगों के लिए
  1. 4पीस ब्रेड
  2. 1/2 कपउरद दाल (भिगोया हुआ)
  3. 4-5मीडियम आलू (उबालें हुए)
  4. 2बड़े प्याज (बारिक कटे हुए)
  5. 2बड़े टमाटर (बारिक कटे हुए)
  6. 1 छोटा चम्मचअदरक-लहसुन पेस्ट
  7. 2पीस हरी मिर्च (कटी हुई)
  8. 1 छोटा चम्मचनमक
  9. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 छोटा चम्मचनींबू का रस
  14. 1/2 छोटा चम्मचसाबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को ६ घंटे भिगोऐंगे।

  2. 2

    अब देखिए ६ घंटे बाद दाल का पानी निथार कर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेंगे।ये देखिए मैंने पीस लिया हैं।

  3. 3

    अब सारी सब्जियों को काट कर व मसालों को इकट्ठा करेंगे।

  4. 4

    अब एक बर्तन में दाल को निकालकर उसमें प्याज, टमाटर, आलू,व मसाले डालेंगे।

  5. 5

    देखिए हमारा मसाला तैयार हो गया हैं, अब ४पीस ब्रेड लेंगे।

  6. 6

    अब ब्रेड दाल मसाला को लगाएंगे, फिर ऊपर से कुटा हुआ साबुत मिर्च पूरे मसालें पर डालेंगे।

  7. 7

    अब ब्रेड के काट कर दो भाग में करेंगे।

  8. 8

    अब मसालें वाले भाग को तवे पर पलट देंगे,और चारों तरफ रिफाइंड डालकर, फिर दूसरे भाग में दाल मसाला लगाएंगे, फिर थोड़ा सा मिर्च मसालें पर छिड़क देंगे।

  9. 9

    अब इसे दोनों तरफ से 5 सेंकेगे, देखिए मैंने दोनों तरफ से सेंक लिया हैं, दिखने में कितने टेस्टी व अच्छे लग रहे हैं न।

  10. 10

    लीजिए दोस्तों हमारा चटपटा मसाला ब्रेड उत्तपम तैयार हैं, आप चाहें तो धनिया की चटनी या सॉस के साथ खाएं, मुझे और मेरे बच्चों को इतना टेस्टी लगा कि बिना चटनी साॅस के ही उत्तपम खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes