मसाला अरबी (Masala Arbi recipe in hindi)

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 7अरबी
  2. 4 चम्मचधनिया पाउडर
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. स्वाद नुसार नमक
  8. 6-7लहसुन कलियां
  9. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अरबी अच्छे से धोखे कुकर में डालें। नमक और पानी डालकर ढक्कन लगाकर २व्हिस्ल लगवाऐं। गॅस बंद करें और कुकर कि बाप निकल ने दें। ढक्कन खोलकर अरबी थंडी करके अरबी के छिलके निकाल लें।

  2. 2

    अब उन्हें गरम तेल में तल लें।पिंक कलर में तल लें। लहसुन पिस लें इसमें सुखे सब मसाले मिलाऐं।तलि हुई अरबी को बिच में काटें उसमें मसाला भरेंऔर हाथ से अरबीयों को दबाएं।

  3. 3

    कढ़ाही का पुरा तेल निकाल लें ।अब उसि कढ़ाही में एक चम्मच तेल डालकर प्रेस कि हुई अरबी डालें। मध्यम आंच पर क्रिस्पी हुने तक पकाएं। क्रिस्पी हुते ही गॅस बंद करें। गरमागरम परोसें खुद भी खाएं और सबको खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

कमैंट्स

Similar Recipes