दाल की खस्ता कचौड़ी (Dal ki khasta kachori recipe in hindi)

Alpna varshney
Alpna varshney @cook_20284742
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 30 मिनट
२ व्यक्तियों के
  1. 2 कपआटा
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 1/2 छोटी चम्मच नमक
  4. दाल भरने के लिए-
  5. 50 ग्रामउर्द की दाल
  6. 1/4 चम्मच लाल मिर्च
  7. 1 पिंच हींग
  8. 1/4 चम्मचखटाई
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  11. 2मिर्च हरी कटी हुई
  12. 1 चम्मचहरा धनिया
  13. 1/2 चम्मच अजवाइन
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

15 से 30 मिनट
  1. 1

    पहले हम आटे में सूजी नमक अजवाइन कसूरी मेथी और तेल मिलाकर पानी की सहायता से आटा गूथ लें आटा पूरी से भी थोड़ा मुलायम रखेंगे टाइट नहीं गूंथे थोड़ी देर के लिए रख दें, उसके बाद लोई बनाकर पूरी की तरह वेले और पीठी भरें।

  2. 2

    उसके बाद लोई को बेले वह कढ़ाई गर्म होने के लिए रख दें और उसमें घी डालें जब भी गरम हो जाए तो उस पूरी को उसमें डाल दें कढ़ाई में और मीडियम आंच पर ही पकाएं।

  3. 3

    और खस्ता कचौड़ी जब ब्राउन कलर की हो जाए तो समझ लो कि सिक चुकी है और प्लेट में उतारे।

  4. 4

    और गरमागरम सर्व करें इसको चटनी और रसीली आलू की सब्जी से सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alpna varshney
Alpna varshney @cook_20284742
पर

कमैंट्स

Similar Recipes