टमाटर की सब्जी (Tamatar ki sabzi recipe in Hindi)

Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548

टमाटर की सब्जी (Tamatar ki sabzi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 servings
  1. 3टमाटर लाल
  2. 1प्याज
  3. 3,4लहसुन
  4. 1,3 लाल मिर्च सूखी हुई
  5. 1 टी स्पूनहींग
  6. 1/2 टी स्पूनजीरा
  7. 1/2 टी स्पूनराई
  8. 2 चम्मच तेल
  9. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टुकड़ा अदरक
  13. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    टोमेटो सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को अच्छे से धोकर साफ करले।
    अब टमाटर ले और उसको बारीक़ काट ले।प्याज को भी छोटे टुकड़ों में काट लें।जब प्याज,टमाटर अच्छे से कट जाए तो उनको रख दे।

  2. 2

    अदरक और लहसून को भी छील कर छोटे टुकड़े कर कर ले।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई ले उसमे तेल डाल कर गरम करे। जब तेल गरम हो जाए तब उसमे हींग डाले।अब इसमें जीरा,राय,लाल मिर्च,लाहशुन,डालें थोड़ा पकालें।

  4. 4

    अब कटे हुए प्याज को डाल दे ।,और प्याज को टैब तक।पकाएं जब तक यह सुनहरी न हो जाये

  5. 5

    अब इसमें गरम मसाला, हल्दी,धनिया अदरक लहसून का पेस्ट आदि डाल दे और अच्छे से मिलाए।और थोड़ा भूनें।

  6. 6

    अब इसमे टमाटर डाल दें।साथ हि नमक भी डालें।टमाटर के पकने का इंतज़ार करे । जब टमाटर मसाले के साथ पक जाए तो गैस को हल्का करदे। इससे आपके मसाले अच्छे से मिल कर पक जाएंगे।

  7. 7

    अब इसमय बारीक कटी हुई हरी धनिया डालें।। आपकी स्वादिष्ट और लाजवाब टोमेटो सब्जी तैयार है।

  8. 8

    टमाटर की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sakshi Rahul Agnihotri
Sakshi Rahul Agnihotri @cook_19279548
पर

कमैंट्स

Similar Recipes