रसम और उबले चावल (Rasam aur uble chawal recipe in Hindi)

Kuldeep Kaur
Kuldeep Kaur @cook_9515801
Delhi

रसम और उबले चावल (Rasam aur uble chawal recipe in Hindi)

3 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  2. 2कलियां लहसुन
  3. 1 हरी मिर्च बीज निकली हुई
  4. 5-6साबुत काली मिर्च
  5. 1/2 कप टमाटर प्यूरी
  6. 10-12करी पत्ते
  7. 1 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
  8. 2 कप उबला हुआ पानी
  9. 2 चुटकी हींग
  10. 1/4 छोटी चम्मच जीरा
  11. 1/4 चम्मच सरसो के दाने
  12. 1प्याज़ कटा हुआ
  13. 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  14. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 गिलास चावल भिघे हुए
  16. 1 चम्मच तेल
  17. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खरल में आधी हरि मिर्च,काली मिर्च और लहसुन को कूट ले।एक कड़ाही में एक चमच्च तेल गरम कर हींग,सरसो ओर जीरा चटकाए फिर करी पत्ता,प्याज़ डालकर भुने फिर सभी मसाले, हरि मिर्च डालकर भुने फिर कटा टमाटर डालकर भुने फिर टमाटर प्यूरी डालकर भुने।

  2. 2

    फिर उबला हुआ पानी डालें।(किसी भी रसेवाली सब्ज़ी में उबाल पानी डालने से उप्पेर झाग नही बनती ओर सब्ज़ी का टेस्ट भी अच्छा मिलता है) 2 मिनट उबाले।निम्बू का रस मिला ले।हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दे।

  3. 3

    एक पतीले में पानी उबाले भिघे हुए चावल डाले थोड़ा नमक भी डालकर मिला ले।

  4. 4

    चावल को पकने दे।जब चावल गल जाए तोह छलनी में डाल दे पानी निकाल जाए ।गरम 2 रसम ओर चावल पेश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kuldeep Kaur
Kuldeep Kaur @cook_9515801
पर
Delhi
Cooking is my passion 😋😋😋😋😋
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes