रसम चावल (Rasam chawal recipe in Hindi)

Dhara Dattani
Dhara Dattani @MitDhara_20
Pune, India

#ebook2020
#state3 #post1
दक्षिण भारतीय व्यंजन में रसम चावल में बहुत लोकप्रिय है। रसम सबको पसंद आता है और चावल सबके मन को भाता है, जब ये दोनो साथ में आप परॉसेगें तो सबको बहुत अच्छा लगेगा। रसम चावल बहुत स्वादिष्ट व सेहत से भरपूर है, आप इसे आसानी से बना सकते है।

रसम चावल (Rasam chawal recipe in Hindi)

#ebook2020
#state3 #post1
दक्षिण भारतीय व्यंजन में रसम चावल में बहुत लोकप्रिय है। रसम सबको पसंद आता है और चावल सबके मन को भाता है, जब ये दोनो साथ में आप परॉसेगें तो सबको बहुत अच्छा लगेगा। रसम चावल बहुत स्वादिष्ट व सेहत से भरपूर है, आप इसे आसानी से बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरीतुवर दाल
  2. 1 कटोरीबासमती चावल भिगो कर उबाले हुए
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा
  4. 4टमाटर या 1/2 कटोरी इमली पल्प
  5. रसम पाउडर सामग्री -
  6. 4-6सूखी लाल मिर्च
  7. 2-4काली मिर्च
  8. 1-2लौंग
  9. 1/4 कटोरीसूखा धनिया
  10. 2 चम्मचमेथी दाने
  11. 1 चुटकीहींग
  12. 8-10कड़ी पत्ते
  13. 4-5लहसुन की कली
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1प्याज बारीक कटी हुई
  16. 1/2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  17. 1/2 चम्मचअदरक पेस्ट
  18. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  19. 1 चम्मचराई
  20. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    तुवर दाल को कुकर में पका लें। चित्र के अनुसार सभी मसाले तैयार करें। इमली को धोकर 2-4 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखे और मिक्सी में बारीक पीस लें और छन्नी से छान लें। पके हुवा चावल बना के रखे।

  2. 2

    सबसे पहले कढ़ाई गर्म कर घी डाल कर राई चटका कर करीपत्ता डालकर लहसुन,अदरक,हरी मिर्च डालकर रंग बदलने तक भूनें। अब सभी मसाले डालकर टमाटर प्यूरी और प्याज़ डालकर अच्छी तरह से चला कर २ मिनट तक ढक कर गलने तक पकाएं। अब तुवर दाल और इमली डालें और इसे 10 मिनट तक पकाएं। अब आपका रसम खाने के लिए तैयार है। चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dhara Dattani
Dhara Dattani @MitDhara_20
पर
Pune, India

Similar Recipes