भरवा टमाटर (Bharva tamatar recipe in Hindi)

Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274

#grand
#Red
Post 2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3टमाटर
  2. 2उबले हुए आलू (मसला हुुआ)
  3. 1/4 कपउबले हुए मटर
  4. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  5. 1 बड़े चम्मचलहसुन (बारीक कटा)
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसार बनाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    टमाटर को थोड़ा-सा उपर से काटें फिर उसकी सारी बीज निकाल कर रख लें ।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्म करें ।

  3. 3

    अब इसमें जीरा,हरी मिर्च, 1/2 बड़े चम्मच लहसुन, हिंग को डालें और चटकने दें ।

  4. 4

    फिर इसमें प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें ।

  5. 5

    अब इसमें सारे मसालों का आधा-आधा हिस्सा डालें और भूनें।

  6. 6

    अब इसमें मसला हुआ आलू और उबले हुए मटर को डालकर धीमी आँच पर भून लें और इसे निकाल लें ।

  7. 7

    इस भूनें हुए मसाले को टमाटर में भरें ।

  8. 8

    पैन में तेल गर्म करें फिर उसमें धीमी आँच पर भरें हुए टमाटर को पकाए और इसे निकाल लें ।

  9. 9

    फिर एक पैन में 1 बड़े चम्मच तेल गर्म कर लें।

  10. 10

    अब इसमें तेज़ पत्ता, बची हुई कटी लहसुन और प्याज डालकर अच्छे से पकाए।

  11. 11

    फिर इसमें बचे हुए सारे मसाले डालकर 1/2-1 मिनट पकाए।

  12. 12

    अब इसमें टमाटर का रस और बीज डालें और 3-4 मिनट भूनें फिर इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें फिर मटर डालकर अच्छे से पकाए।

  13. 13

    अब इसमें भरे और तले हुए टमाटर डालकर 3-4 मिनट मध्यम आँच पर पकाए फिर आँच बंद कर दें।

  14. 14

    भरवाँ टमाटर बनकर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
पर
Follow my page on Facebook⬇️Neelima's Garden of Food
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes