रोज जैली (Rose jelly recipe in Hindi)

Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 गिलास पानी
  2. 3 चम्मचजैली पाउडर
  3. स्वादानुसारशक्कर
  4. आवश्यकता अनुसारफल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक गिलास पानी लें और गरम करें।

  2. 2

    अब एक बाउल में ठंडा पानी थोड़ा सा लें और जैली पाउडर को गोले।

  3. 3

    अब गरम पानी में शक्कर डालकर मिलाएं और घोल को भी डाले।

  4. 4

    और उबलने दें। और फल जो पंसद हो बरीक काटकर मोल्ड में नीचे डाले।

  5. 5

    जब थोड़ी देर उबलने जाएं।।

  6. 6

    तब थोड़ा ठंडा कर घोल को मोल्ड में डाले और ठंडा होने के लिए फ्रीज में रखें।

  7. 7

    एक दो घंटे के बाद निकालकर सर्व करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tarkeshwari Bunkar
Tarkeshwari Bunkar @Tarkeshwari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes