बीटरूट पुलाव (Beetroot Pulao recipe in hindi)

Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
madhubni

बीटरूट पुलाव (Beetroot Pulao recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 गिलास चावल
  2. 1चुकंदर
  3. 1/2 कटोरी हरा मटर
  4. 8-10फूलगोभी के फूल
  5. 1गाजर
  6. 10बीन्स
  7. 1प्याज
  8. 6-7लहसुन कलियाँ
  9. 2टमाटर
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1/2 इंचअदरक टुकड़ा
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 1तेजपता
  18. 2 चम्मचतेल या घी
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1.1/2 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जीयो को काट कर अच्छी तरह से धो लीजिये और प्याज, टमाटर और लहसुन को काटिए।

  2. 2

    चुकंदर को छिलकर धो लीजिये और टुकड़ों में काटिए और उबाल कर पेस्ट बना लीजिये या कद्दूकस करिए।

  3. 3

    अब तेल मे जीरा, प्याज अदरक लहसुन डाल दीजिए प्याज हल्का गुलाबी या मुलायम हो जाये तब टमाटर डालकर 2 मिनट पकने दीजिए ।

  4. 4

    कटी सब्जी डाल दीजिए और 5 मिनट चलाते हुए पकने दीजिए ।

  5. 5

    अब चावल और सभी मसाले भी डालिए और 2 मिनट चलाते हुए पकाइए।पानी डाल कर घी भी डाल दीजिए और ढक्कन बंद करके 1 सीटी लगने दीजिए। और गैस का फ्लेम बंद कर दीजिए।

  6. 6

    कुकर से हवा निकलने पर गरमागरम सर्व करिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes