सिजलिंग ब्राउनी (sizzling brownie recipe in hindi)

Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
INDIA

सिजलिंग ब्राउनी (बिना अण्डा, मैदा और माइक्रोवेव)
#valentinesdish

सिजलिंग ब्राउनी (sizzling brownie recipe in hindi)

6 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

सिजलिंग ब्राउनी (बिना अण्डा, मैदा और माइक्रोवेव)
#valentinesdish

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३४ मिनट
५ से ६ के लिए
  1. 2 पैकेटपारले जी बिस्कुट
  2. 6 चम्मचशक्कर- (पीसी हुई)
  3. 1 छोटा कपदूध-
  4. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर -
  5. 1/1 टी स्पूनबेकिंग सोडा-
  6. 1 चम्मचचॉकलेट पाउडर -
  7. 1/2 कटोरीडॉर्क चाॅकलेट
  8. 1 चम्मचवेनीला एसेंस
  9. 1 बड़ा चम्मचवेनीला आइसक्रीम-
  10. 2 चम्मचअखरोट और बादाम के टुकड़े-
  11. आवश्यकता अनुसारचॉकलेट सॉस

कुकिंग निर्देश

३४ मिनट
  1. 1

    एक कटोरी में डार्क चॉकलेट लेकर उसे गर्म पानी के ऊपर रखकर पिघला देंगे

  2. 2

    पारले जी बिस्किट को पीसकर उसमें शक्कर, पिघली हुई चाॅकलेट, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, वनीला एसेंस और दुध मिलाकर घोल तैयार करें। और १० मिनट तक अच्छी तरह से हिलाएं।

  3. 3

    बर्तन में घी लगाकर उसमें घोल डालकर, ऊपर डार्क चॉकलेट के टुकड़े डालकर ३० मिनट तक तंदूर में निम्न आंच पर पकने दें

  4. 4

    जब ब्राउनी तैयार हो जाएं तो ठंडा होने पर उसके टुकड़े करें

  5. 5

    एक सिज़लर प्लेट को गैस पर रखकर उसे गर्म करेंगे। उस पर अखरोट और बादाम के टुकड़े रखकर उसके ऊपर ब्राउनी का टुकड़ा रखकर, वनीला आइसक्रीम डाल देते हैं

  6. 6

    वनीला आइसक्रीम के ऊपर थोड़े से ओर अखरोट के टुकड़े डालकर उसके ऊपर चाॅकलेट सॉस डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
पर
INDIA

कमैंट्स

Similar Recipes