हरे मटर पूरी (Hare matar puri recipe in hindi)

Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
hyderabad

#Grand
#Bye
Post 1
मटर सिर्फ विंटर मै ही मिलता है, मटर की पूरी एक बहुत ही सरल रेसिपी है जिसे आप सुबह के नाश्ते, दिन या रात के खाने के लिए बना सकते है. इसमें मटर का भी प्रयोग किया जाता है जो इस पूरी को और भी स्वादिष्ट बनाता है.
मटर की पूरी को दम आलू की सब्ज़ी और बूंदी रायते के साथ रविवार के नाश्ते के लिए परोसे। आप इसे आम के अचार के साथ भी परोस सकते है.
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है.

हरे मटर पूरी (Hare matar puri recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#Grand
#Bye
Post 1
मटर सिर्फ विंटर मै ही मिलता है, मटर की पूरी एक बहुत ही सरल रेसिपी है जिसे आप सुबह के नाश्ते, दिन या रात के खाने के लिए बना सकते है. इसमें मटर का भी प्रयोग किया जाता है जो इस पूरी को और भी स्वादिष्ट बनाता है.
मटर की पूरी को दम आलू की सब्ज़ी और बूंदी रायते के साथ रविवार के नाश्ते के लिए परोसे। आप इसे आम के अचार के साथ भी परोस सकते है.
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40/45 मिनट
4/5 सर्विंग
  1. आटे के लिए=
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1 बड़ा चम्मच ताज़ा दही
  4. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मच घी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. भरवां मिश्रण के लिए=
  8. 1 1/2 कपउबले हुए हरे मटर
  9. 2 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
  10. 2 चम्मच घी
  11. 1 छोटा चम्मच ज़ीरा
  12. 1/2 छोटी चम्मच नींबू का रस
  13. 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 2 छोटा चम्मच गेहूं का आटा
  16. अन्य सामग्री=
  17. आवश्यकता अनुसार गेहूं का आटा, बेलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40/45 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को एक गहरे बाउल में मिला लें और ज़रुरत मात्रा में गुनगुने पानी का प्रयोग कर नरम आटा गूँथ लें।
    ढ़क्कन से ढ़ककर 10-15 मिनट के लिए रख दें।

  2. 2

    हरे मटर को 5 मिनट उबाल ले, फिर हरे मटर, थोड़ा नमक और हरी मिर्च को मिलाकर, मिक्सर में बिना पानी के प्रयोग कर पीसकर दरदरा मिश्रण बना लें। एक तरफ रख दें।

  3. 3

    एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में घी गरम करें और ज़ीरा डालें।
    जब जीरा चटकने लगे, हरे मटर का मिश्रण, नींबू का रस, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और लगातार हिलाते हुए, मध्यम आँच पर 2 मिनट तक पका लें।

  4. 4

    आटे को 12 भाग में बाँट लें।
    आटे के प्रत्येक भाग को, थोड़े सूखे आटे का प्रयोग करके गोल आकार में बेल लें।

  5. 5

    गोले के बीच में मटर का भरवां मिश्रण के एक भाग को रखें।
    सभी किनारों को बीच में साथ लाकर अच्छी तरह दबाकर बंद कर लें।

  6. 6

    थोड़े सूखे आटे का प्रयोग कर, गोल आकार में बेल लें।
    ऐसे ही सारे पुरी बना लें।

  7. 7

    एक गहरी नॉन-स्टिक कढ़ाई में तेल गरम करें, और थोड़ी-थोड़ी पुरीयाँ डालकर, दोनो तरफ से सुनहरा होने तक तल लें।

  8. 8

    तैयार है मटर की पूरी

  9. 9

    मटर की पूरी को दम आलू की सब्ज़ी और बूंदी रायते के साथ परोसे।इसे आम के अचार के साथ भी परोस सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
पर
hyderabad

कमैंट्स

Similar Recipes