राजस्थानी प्याज़ की कचौड़ी

Sanchita Mittal
Sanchita Mittal @sm_thechef
Delhi

#hmf
#post2
प्याज़ के मिश्रण से भरी इन करारी तली हुई कचौड़ीयों को हम घर में कभी भी बना सकते है।बरसात के दिनों में यह दोपहर के नाश्ते के लिए पर्याप्त हैं। किटी पार्टी के लिए यह बेहद उपयुक्त नाश्ता है।
आप इन कचौड़ीयों को पहले से बनाकर रख सकते हैं और परोसने से पहले अवन मे गरम करके इन्हें तीखी और मीठी इमली की चटनी के साथ परोस सकते है।

राजस्थानी प्याज़ की कचौड़ी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#hmf
#post2
प्याज़ के मिश्रण से भरी इन करारी तली हुई कचौड़ीयों को हम घर में कभी भी बना सकते है।बरसात के दिनों में यह दोपहर के नाश्ते के लिए पर्याप्त हैं। किटी पार्टी के लिए यह बेहद उपयुक्त नाश्ता है।
आप इन कचौड़ीयों को पहले से बनाकर रख सकते हैं और परोसने से पहले अवन मे गरम करके इन्हें तीखी और मीठी इमली की चटनी के साथ परोस सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
10 सर्विंग
  1. आटे के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/4 कपपिघला हुआ घी
  4. 1/4 चम्मच या स्वादानुसारनमक
  5. प्याज़ के भरावन मिश्रण के लिए
  6. 2 कपबारीक कटा हुआ प्याज़
  7. 1उबला आलू मसला हुआ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचमोटी सौंफ
  10. 1 चम्मचसबुत धनिया
  11. 2 चुटकीहींग
  12. 1तेज़पत्ता
  13. 1 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचबारीक कटी हुई अदरक
  15. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1 चम्मचगरम मसाला
  19. 1 चम्मचचाट मसाला
  20. 1/2 चम्मच या स्वादानुसारनमक
  21. 1 बड़ी चम्मच तेल
  22. 2 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  23. अन्य सामग्री
  24. 2 कपतेल , तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक गहरे बरतन में मैदा, घी और नमक अच्छे से मिला लें और थोड़ा थोड़ा गुनगुने पानी का प्रयोग करके हल्का नरम आटा गूँथ लें।

  2. 2

    आटे को गीले सूती कपड़े से ढ़ककर १० मिनट के लिए रख दें।

  3. 3

    प्याज़ के भरावन मिश्रण के लिए
    एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करें, हींग,जीरा, सौंफ,,साबुत धनिया,तेज़पत्ता, अदरक, हरी मिर्च और प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर ५ मिनट के लिए भून लें।

  4. 4

    अब इसमें उबला आलू, अमचूर पाउडर,धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, चाट मसालाऔर नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और बीच-बीच में हिलाते हुए, मध्यम आँच पर २ मिनट तक पका लें।

  5. 5

    हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें और आंच बंद कर दें व तेज़पत्ता निकाल दें।

  6. 6

    अब गुंधा हुआ मैदा लीजिये और लोई बना लीजिए।

  7. 7

    लोई को गोलाई में फैलाकर कटोरी बनाये और प्याज़ का मसाला भर दे।

  8. 8

    कचौड़ी को चारों तरफ से बंद करे और बेलन की मदद से हल्के से फैला लें।

  9. 9

    कड़ाही में तेल को गरम होने रख दें।

  10. 10

    तब तक बाकी की प्याज़ की कचौड़ी भर कर रख लें।

  11. 11

    अब एक बार में दो या तीन कचौड़ी तेल में डालें और धीमीं आंच पर तलें जिससे वो अंदर तक करारी हो जाये।

  12. 12

    एक तरफ सुनहरी होने पर पलटिये और जब वो करारी व लाल हो जाए तो तेल में से बाहर निकालें और गरम गरम हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanchita Mittal
Sanchita Mittal @sm_thechef
पर
Delhi
My Facebook page https://m.facebook.com/search/top/?q=sanchita%27s%20kitchen&tsid=0.29509491374590113&source=result
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes