कैबेज मूली गाजर लेफ्टओवर सब्ज़ी पराठा (Cabbage, mooli, gajar leftover sabzi Paratha)

@AishwaryaTapashetti2013
@AishwaryaTapashetti2013 @aishwarya_2013

कैबेज मूली गाजर लेफ्टओवर सब्ज़ी पराठा (Cabbage, mooli, gajar leftover sabzi Paratha)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30min
2 सर्विंग
  1. 1 कप गेहूँ का आटा
  2. आवश्यकतानुसार नमक
  3. 1 कपगोभी
  4. 1 कपगाजर
  5. 1-मूली और पत्ते
  6. 1 चम्मच -हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मच जीरा धनिया पाउडर
  8. 1 चम्मच जीरा बीज
  9. 1 चम्मच सरसों के बीज
  10. 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 2-प्याज
  12. आवश्यकता अनुसार नमक
  13. आवश्यकता अनुसारतेल
  14. आवश्यकता अनुसार घी

कुकिंग निर्देश

30min
  1. 1

    एक कंटेनर में गेहूं का आटा, नमक, तेल मिलाएं, इसे अच्छी तरह से मिलाएं पानी के मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और नरम आटा इस पर तेल लागू करें।

  2. 2

    अगला कदम एक पैन में तेल गरम करें इसमें सरसों, जीरा, हरी मिर्च का पेस्ट, अदरक लहसुन का पेस्ट, प्याज, गाजर, गोभी, मूली के पत्ते, कद्दूकस की हुई मूली डालकर अच्छी तरह से भूनें।अगला कदम नमक, हल्दी पाउडर, जीरा धनिया पाउडर चीनी, नींबू का रस, गरम मसाला मिलाएं।

  3. 3

    अगला चरण एक आटा लें और एक पेड़ा बनाएं और स्टाफिंग के लिए छोटी चपाती बनाएं और उसमें एक स्टाफिंग भरें। और पराठा बना ले।

  4. 4

    पराठा बनाने के बाद अगला स्टेप इसे दोनों तरफ से अच्छे से फ्राई करें। एक पैन गरम करें, उसमें तेल डालें पराठा डालकर दोनों तरफ से भूनें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@AishwaryaTapashetti2013
@AishwaryaTapashetti2013 @aishwarya_2013
पर

कमैंट्स

Similar Recipes