पपीता के कोफ्ते (papita ke kofte recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#sep
#pyaz
आज मैंने कच्चे पपीते के कोफ्ते बनाये हैं, इसकी ग्रेवी मैंने प्याज़, अदरक, लहसुन और टमाटर के साथ तैयार की है. ये स्वाद में बहुत अच्छे लगते हैं साथ ही हैल्दी भी होते हैं. मैंने ये पहली बार बनाये हैं.

पपीता के कोफ्ते (papita ke kofte recipe in Hindi)

#sep
#pyaz
आज मैंने कच्चे पपीते के कोफ्ते बनाये हैं, इसकी ग्रेवी मैंने प्याज़, अदरक, लहसुन और टमाटर के साथ तैयार की है. ये स्वाद में बहुत अच्छे लगते हैं साथ ही हैल्दी भी होते हैं. मैंने ये पहली बार बनाये हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
5-6लोग
  1. कोफ्ते के लिए -
  2. 1कच्चा पपीता
  3. 1/2 कपबेसन
  4. स्वाद के अनुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारतेल फ्राई करने के लिए
  9. ग्रेवी के लिए -
  10. 5-6 चम्मचतेल
  11. 1/2 कपमखाने
  12. 6-7काजू
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 1 चुटकीहींग
  15. 2-3लौंग
  16. 1तेज पत्ता
  17. 2साबुत लाल मिर्च
  18. 1/4 चम्मचदरदरी कुटी दालचीनी
  19. 2बड़े प्याज़ कटे हुए
  20. 6-7लहसुन की कली
  21. 1 इंचअदरक घिसा हुआ
  22. 2हरी मिर्च
  23. 3-4टमाटर कटे हुए
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  26. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  27. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 2 चम्मचताज़ा क्रीम
  30. आवश्यकतानुसारगर्निश करने के लिए हरा धनिया
  31. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पपीते को धोकर, छीलकर कद्दूकस कर लें.

  2. 2

    घिसे हुए पपीते में कोफ्ते के लिए दी गई सामग्री मिला लें और छोटी बॉल्स बना लें.

  3. 3

    कड़ाही में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर कोफ्तों को सुनहरा तल लें।

  4. 4

    कोफ्तों को निकाल लें. कटे प्याज़, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को मिक्सर में पीस लें.

  5. 5

    टमाटर को पीस कर प्यूरी बना लें.

  6. 6

    पैन में 2टेबल स्पून तेल गर्म कर काजू मखाने भूनकर निकाल लें। अब बचा हुआ तेल भी पैन में डालें और गर्म करें।

  7. 7

    गर्म तेल में हींग, जीरा, लौंग, सूखी लाल मिर्च, तेज पत्ता और दालचीनी डालकर भूनें. अब प्याज़ लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें. इसमें सभी मसाले और नमक डालें और तेल छोड़ने तक भूनें।

  8. 8

    अब टमाटर की प्यूरी डालें और उबाल आने तक पकाएं. अब जरुरत के अनुसार पानी डालें और मनचाहा गाढ़ा होने तक पकाएं.अब क्रीम डालें और चलाते हुए उबाल आने दें. आखिर में कोफ्ते डालें और कुछ देर बाद गैस बंद कर दें.

  9. 9

    स्वादिष्ट पपीते के कोफ्ते तैयार हैं, इसे लच्छा पराठा और चावल के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes