आटा पिज्जा (Aata pizza recipe in hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

आटा पिज्जा (Aata pizza recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2सदस्य
  1. 1 कपआटा
  2. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1/4 कपदही
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 कपप्याज और शिमला मिर्च कटी
  8. 2 चम्मचशेजवान सॉस
  9. 1 चम्मचओरिगैनो
  10. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 कपमोजरेला चीज कदूकस की हुई

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    आटे में चीनी बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

  2. 2

    फिर आटे में दही मिक्स करके गूथ लें जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी डालने और उससे पूड़ी से थोड़ा टाइट आटा गूंथ लें । हाथ थोड़ा सा तेल लगाकर आटे को चिकना करने और किसी एयर टाइट कंटेनर में 1 घंटे के लिए रख दें।

  3. 3

    1 घंटे बाद आटे को मल्ले और उसके दो पेड़े बना ले फिर चकले पर सूखा आटा डालकर बेल लें। उसके किनारे उंगलियों की सहायता से गड्डी बना ले फिर आपकी सहायता से पूरे पर छेद कर दें।

  4. 4

    एक एक नॉन स्टिक तवा फ्राई पेन ले और उसे गर्म कर ले गैस को कम पर ही रखें। जब तवा गरम हो जाए तो जिधर कांटे की सहायता से छेद किए हैं उस साइड को तवे पर डाल पर सेक ले। बेस को एक साइड सेकते।और पिज्जा बेस तैयार हो गया ।

  5. 5

    फिर तवे पर हल्का सा तेल लगा ले और सीके हुए पिज़्ज़ा बेस को ऊपर करके तवे पर डाल दें। फिर बेस पर शेजवान सॉस लगा दे।

  6. 6

    इस चीज को डाल दे और शिमला मिर्च प्याज डाल दें और ऑर्गेनो चिल्ली फ्लेक्स काली मिर्च नमक डाल दें।

  7. 7

    प्लेट से ढककर पका लें जब तक चीज मेल्ट ना हो जाए। ऊपर से सॉस डालकर घर के बने हुए गरमा गरम पिज़्ज़ा का लुफ्त उठाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes