पनीर पोटली और मैंगो शेक (Paneer Potli aur mango shake recipe in hindi)

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1/2 कटोरीउबले हुऐ मुग
  4. 1 छोटाप्याज
  5. 1 छोटाशिमला मिर्च
  6. 1/2 चम्मचऔरिगेनौ और
  7. 1/2 चम्मचचिली फेलिक्स
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1चीज़ कुयुब
  13. 1आम
  14. 1 कपदुध
  15. 2-3 चम्मचचिनी
  16. 1इलायची
  17. 4-5बादाम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले परात में मैदा नमक और 3-4 चम्मच तेल डाल कर मिला ले अब इस में थोडा पानी डाल कर सकत आटा गुन ले और उसको 15-20 मिनट तक ढक कर रखें ।

  2. 2

    अब पेन में तेल गरम कर के प्याज और शिमला मिर्च डाल कर मिला ले अब हल्का सुनेहरा होने के बाद पनीर के छोटे छोटे तुकडे कर के डालें और मुग डाल कर मिला ले अब इस में औरिगेनौ और चिली फेलिक्स डाल कर मिला ले अब इस में नमक लाल मिर्च पाउडर चाट मसाला हल्दी पाउडर डाल कर 5 मिनट तक सिम गैस पर रख कर गैस बंद कर ले ।

  3. 3

    अब गैस से हटा कर चीज़ कुयुब को गेरड कर के डालें और मिला ले अब इस को थोडा थंडा होने दे।

  4. 4

    अब मैदे के आटे की लोहिया बनाये और बैल ले बीच में पनीर की सटफीग रखें और पोटली का आकार दे कर कडाही में तेल गरम कर के हल्का सुनेहरा होने तक तले ।आपकी पनीर पोटली तयार हैं ।

  5. 5

    अब मिकसर के बर्तनमें आम चीनी दुध और इलायची डाल कर पिस ले। अब एक ग्लास में निकाल ले और बादाम को बारीक काट कर उपर से डाल कर सर्व करें आपका स्वादिष्ट शाम का सेक्स पनीर पोटली और मैंगो शेक तयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes