शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
5 सेविंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  4. 1 कपपत्ता गोभी
  5. 2शिमला मिर्च
  6. 1बड़ा प्याज
  7. 2लाल टमाटर
  8. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  9. 2हरी मिर्च
  10. 2 बंच धनिया पत्ता
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/3 कपरिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पहले दो कप मैदा ले उसमें तीन चम्मच रिफाइन तेल डालें और 1/4 चम्मच नमक डालकर मिलाकर आटा गुद ले।

  2. 2

    पत्ता गोभी प्याज शिमला मिर्च टमाटर हरी मिर्च अदरक धनिया पत्ता को बारीक काट लें।

  3. 3

    गैस पर कड़ाई को चढ़ाएं उसमें पांच चम्मच तेल डालें और अदरक हरी मिर्च प्याज डालकर 2 मिनट तक भूनें उसके बाद शिमला मिर्च डाल कर 2 मिनट भूनें बाद पत्ता गोभी डालकर भी 2 मिनट भूनें।

  4. 4

    फिर टमाटर डालकर चला ले इसे लाल ना भूने हल्का केवल फ्राई करने हैं। और तुरंत बाद कटे हुए पनीर को डालकर मिला ले।

  5. 5

    फिर 5 चम्मच टमाटर सॉस 5 चम्मच चिल्ली सॉस और नमक काली मिर्च कुटी हुई डालकर मिला लें। फिर गैस को बंद कर दें फिर धनिया पत्ता उसमे डालकर मिला लें।

  6. 6

    भुने हुए आटे को लोई बनाकर गोल गोल रोटी के एकदम पतला बेल लें। तावे पर डालकर दोनों तरफ से हालका सेक ले।

  7. 7

    फिर उस पर दोनों तरफ हल्का तेल लगा कर उतार दे इस तरह से सारे रोटी बना ले फिर रोटी के ऊपर थोड़ा सांस लगाकर कद्दूकस पनीर को बिछाकर स्टेकिग को विच मे रखकर।

  8. 8

    एक तरफ से हल्का मोड़ कर फिर साइड से लंबा गोल घुमाते हुए मोर ले। अब सर्व करने के लिए पनीर रोल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

कमैंट्स

Similar Recipes