चीज स्टफ्ड स्प्रिंग रोल (Cheese stuffed spring roll recipe in hindi)

Reena Jaiswal
Reena Jaiswal @cook_20593061

चीज स्टफ्ड स्प्रिंग रोल (Cheese stuffed spring roll recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामपत्ता गोभी
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 2प्याज
  4. 500 ग्राममोजरेला चीज
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचकुटी काली मिर्च
  7. 2हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकता अनुसाररिफाइंड तेल
  10. 250 ग्राममैदा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा को छान कर उसमे नमक 1चम्मच तेल डाले और पानी डालकर नरम आटा गूथ ले और 15 मिनट ढक कर रखें।

  2. 2

    सभी सब्जियों को बारीक काट लें ।

  3. 3

    एक कड़ाई ले उसमें थोड़ा सा तेल डाले और सभी सब्जियों को सुनहरा होने तक तल लें फिर उसमें नमक काली मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट डाले।

  4. 4

    चीज को कद्दूकस कर ले और जब सब्जी ठंडा हो जाय तो उसमें चीज मिला ले ।

  5. 5

    अब मैदा को फिर मसल ले और सभी मैदा का लोई बनाकर साथ में दो तीन लोई को बेले।

  6. 6

    और सभी रोटी को धीमी आंच पर पतली हल्का सैक ले।

  7. 7

    फिर एक रोटी ले उसमें मिश्रण को भरे और मैदा का घोल चारो तरफ लगाकर मोड़ ले।

  8. 8

    फिर एक पैन में तेल डाले और गरम करे जब तेल गरम हो जाए तो स्प्रिंग रोल को डाले।

  9. 9

    और सुनहरा होने तक तल लें सभी स्प्रिंग रोल को इसी तरह तल लें अब आप इसे गरमा गरम चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jaiswal
Reena Jaiswal @cook_20593061
पर

कमैंट्स

Similar Recipes