बर्गर विद चीज़ टिक्की (Burger with cheese tikki recipe in Hindi)

Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967

बर्गर विद चीज़ टिक्की (Burger with cheese tikki recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
  1. 1 किलोग्रामआलू
  2. 2 कटोरीअररोट
  3. 1/2 कटोरीचना दाल
  4. 1 कटोरीमटर
  5. आवश्यकता अनुसारचीज़
  6. स्वादानुसारनमक
  7. हरी चटनी के लिए
  8. 2 चम्मचदही
  9. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  10. 1 कटोरीहरा धनिया
  11. 3 कलीलहसुन
  12. 1हरी मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक
  14. लाल चटनी के लिये
  15. 1 कटोरीगुड
  16. 1 कटोरीभीगी इमली
  17. 1/4 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/4 चम्मचभुने जीरा
  20. 100 ग्रामतेल तलने के लिए
  21. 12बन
  22. 2 चम्मचतिल
  23. 2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    आलू,दाल ओर मटर को कुकर में 2सीटी उबालें ।और अब आलू छिलकर आलू दाल मटर में थोड़ा थोडा अररोट मिलाकर गूँथ ले।और चीज़ को घीस ले ।1प्याज,टमाटर,खीरआ गोल काट ले।

  2. 2

    अब एक कढाई या तवे पर तेल गरम करे और आलू की लोईमे चीज़ डा ल्कर तलेमीडियम गैस पर क्रिस्प होने तक तले ।और दुसरी गैस पर गुड को चुरा कर गरम करे और इमली को छनकर पकये और नमक,जीरा,मिर्च डाले ।अब गाढी होने तक पकये।

  3. 3

    हरी चटनी के लिये सभी को पिस ले।अब तवे पर 1tsp तेल डालकर चुटकी तिल डालकर बन को हाफ़ कर सेके ।

  4. 4

    अब टिक्की को निकाल ले।और बन को प्लेट पर रखकर हरी चटनी लगाये औरचाट मसाला बुरके।और प्याज खीर लगकर लाल चटनी लगाये ओर् टिक्की रखे और बन की उपरी सफेद पर्त पर लाल चटनी लगकर चाट मसाला बुरके।बर्गर तैयार है टोमैटो केट्चप से सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Manish Panwar
Pooja Manish Panwar @cook_20076967
पर

कमैंट्स

Similar Recipes