एप्पल स्वीट (Apple Sweet recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.1/2 कप मिल्क पाउडर
  2. 1/2 कपपानी
  3. 1/2 कपचीनी
  4. आवश्यकता अनुसारदेसी घी
  5. 1 स्पूनवनीला एसेंस
  6. आवश्यकता अनुसारलौंग
  7. आवश्यकता अनुसारपिस्ता
  8. आवश्यकता अनुसारलाल फूड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1/2/कप चीनी एक पैन में डाले और 1/2कप पानी मिक्स कर गैस पर पकाए हल्की तार आ जाए पूरी एक तार की चाशनी नहीं होनी चाहिए अब गैस सिम पर कर दे उसमे 1कप मिल्क पाउडर धीरे धीरे मिक्स करते जाए इकठ्ठा नहीं डालना है अब 1/2 कप मिल्क पाउडर और डालते हुए हिलाते जाए ताकि लम्स नहीं पड़े ये चिपकने लगे तो एक स्पून देसी घी मिला दे

  2. 2

    अब वनीला एसेंस मिला दे और इकठ्ठा कर एक प्लेट में निकाल दे हाथो में देसी घी लगा कर एप्पल की शेप में मिठाई बना ले

  3. 3

    अब एक कटोरी में लौंग,पिस्ता ले एप्पल की शेप दे कर एप्पल के सेंटर में एक लौंग लगा दे पत्ती बनाने के लिए पिस्ता को कट कर पत्ती की शेप दे और एप्पल में लौंग के साथ लगा दे रेड फूड कलर थोड़ा पानी मिला कर तैयार करे ब्रश की सहायता से एप्पल के उपरी भाग पर रेड कलर से शैड दे और हमारी एप्पल स्वीट्स तैयार है

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes